इंद्रधनुष से रंगों से मन को रंगीन तुम रखना,
उसके जैसे ऐक्य में रखना तुम इन्हें
दिल में फूलों सा बहार तुम रखना,
गुलशन सा प्यार देना तुम इन्हें
चिड़ियों की तरह चहचाहिती रहेंगी,
आज़ादी की खुशियां देना तुम इन्हें
उम्र भर फूलों सी महकती रहेंगी,
बस प्यार से महकाए रखना तुम इन्हें
सम्मान की चाहत तो हर किसी को होती है,
अपनी मां जितना सम्मान देना तुम इन्हें
चलने के लिए साथ और बढ़ने के लिए सहयोग की जरूरत होती है
अपनी बहन जितना साथ और सहयोग देना तुम इन्हें
मुश्किल वक्त में हाथ कभी छोड़ना न इनका,
हर वक़्त खुश रखना तुम इन्हें
गलतियां हो भी जाएं अगर, तो प्यार से समझा देना
एक पिता के जैसी माफ़ी देना तुम इन्हें
जीवन साथी वही जो साथ निभाए उम्र भर
एक पत्नी बाद में, पहले "जीवन साथी" बनाए रखना तुम इन्हें— % &
-