Somil Gautam   (Somil gautam)
835 Followers · 253 Following

Joined 16 September 2019


Joined 16 September 2019
YESTERDAY AT 1:37

सब कहते है कि यह कलयुग हैं, यहां कोई निः स्वार्थ प्रेम नहीं करता

वास्तविकता यह है कि
निः स्वार्थ प्रेम को कोई accept ही नहीं करता।।

-


17 APR AT 18:47

किसी दिन हम खो जायेंगे ख़ुद में,
तुम ढूंढते रहना हमें दुनिया जहान में।

-


3 APR AT 21:47

मैं पूछती रही चांद से उसके चमकने का कारण
मगर वह अपने मद में इतना चूर कभी अपने आकार को बढ़ाता तो कभी घटता
वास्तविकता से दूर सुबह होते ही फिर कहीं आसमान में घूम हो जाता।।

-


6 MAR AT 14:31

मुसीबतों के जाल में फंसी जिन्दगी मेरी
कभी यहां कभी वहां, फैली हर कहीं
हाथ देके समेट लो मोहन मुझे, तुम ही आखिरी उम्मीद मेरी।
जय श्री राधे कृष्णा

-


23 FEB AT 13:32

हम स्त्री है जनाब हम अपनों से ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते है।।

-


31 JAN AT 22:21

मैंने ख़ुद को बिखरते देखा है, हर दिन पत्ते सा झड़ता देखा।
कभी शिकायत नहीं की किसी से, मैंने ख़ुद को दूसरी की खुशी के लिए लुटते देखा।
शायद हम फालतू है सभी की जिन्दगी में, तभी तो हमेशा ख़ुद को अकेला देखा है।।

-


29 JAN AT 10:38

मुझे डर है कहीं बिखर न जाएं
अपनों की भीड़ में तन्हा हो न जाएं
अभी होश नहीं ख़ुद को संभालने का
कहीं मदहोशी में सब कुछ खो न जाएं
दूसरों की खुशियों को अभी गले लगाते है
अपनी खुशियों को कहीं पीछे छोड़ आते है
वास्तविकता से ख़ुद को हर बार छुपाते हैं
मिथ्या की ओढ़नी ओढ़ पूरे जग में नाचते हैं
मुझे डर है कहीं बिखर न जाएं
अपनों कि भीड़ में तन्हा हो न जाएं।।

-


31 DEC 2024 AT 10:08

हुई गलतियों को माफ़ करना, सदा अपने हृदय से मुझे लगाए रखना
जानती हूं नादानियां बहुत है मुझ में, मेरी हर नादानी को अपने आंचल से छुपाए रखना, कोई उठा न पाए मेरी नादानियों का फायदा सदा इसका बात का ध्यान बनाए रखना।
बेटी हूं आपकी, सब कुछ आप पर ही छोड़ा है, मेरी जीवन की डोर सदा अपने हाथों में थामे रखना।।
जय श्री राधे कृष्णा

-


19 DEC 2024 AT 12:12

थाली में परोस देते हैं हम ख़ुद को उसके सामने
तभी जिस चीज के हकदार है, वहां तक नहीं पहुंच पाते।।

-


17 NOV 2024 AT 0:09

हार गई हूं कान्हा मुझे अपनी गोदी में सुला लो
नहीं चाहिए किसी का प्रेम बस आप मुझे अपने आंचल में छुपा लो
दिल और दिमाग़ से बस आपकी हो जाऊंगा
आपके नाम के सिवाय किसी और का नाम न ले पाऊं।।

-


Fetching Somil Gautam Quotes