Dear Medha,
You are truly an amazing person with divine beauty ❤
You have been my rock through thick and thin.
Thank you for always being there for me...
I am really grateful for your presence in my life 🫂
Dost, तुम हमेशा यूँ ही हंसती रहना मुस्कुराती रहना,
अनगिन तारों के बीच तुम चांद की तरह चमचमाती रहना 👑
Wishing the best for all your future endeavors!
जीवन के संघर्षों के आगे सिर अपना कभी झुकाना मत
खुद से खुद का आंकलन करना दूसरों तक तुम जाना मत
जीत में ज्यादा उत्सुक ना होना और हारना तो घबराना मत
रूठ जाए खुदा भी अगर माँ बाप को कभी तुम रुलाना मत
और सुनो मेरे साथ मेरी इन बातों को कभी तुम भुलाना मत
आजीवन जिंदा रखना अपनी जिंदादिली, शांत स्वभाव और अपना खुशनुमा मिज़ाज
जिसके through वाकई किया है तुमने मेरे जैसे हर करीबी साथी के दिल में राज,
Stay blessed, stay happy, stay healthy
& stay connected with the happiest growing bond of love❤-
Follow me on Instagram
_amulya.awasthi
What to say I don't know but I request you to please be early or may be on time at my worst nights so that my pillow would not get wet,.. Also I hope you are enjoying journey with my dreams, let me also tell u tht my dreams are thankful to you for helping in converting them to reality..! — % &
-
सुनो!
मर्यादा में रह कर करना मोह हो या मोहब्बत
नहीं तो ये रही सही दोस्ती भी गवां बैठोगे!-
वो लोग जो आज कामयाबी के शिखर पर खड़े हैं!
कभी सोचा है ? वो कैसे हर एक हालात से लड़े हैं
पता है? आम जनता में और उनमें बस फर्क इतना ही है
कि उनके सपने जो हैं वो ज़रा उनकी औकात से बड़े हैं!!-
चाह अभिलाषा ख्वाबों का हंसता बोलता परिंदा रखना,
मतलब ताउम्र तुम अपने अंदर बचपन को जिंदा रखना!
खुद सुकूँ से रहे तुम्हें भी रहने दे, तुम ऐसा एक बाशिंदा रखना,
खुशहाल जिंदगी के वास्ते तुम अपने बचपने को जिंदा रखना!!-