मोहब्बत सी दोस्ती निभाता है वो,
दिल की गहराइयों में बसता है जो,
कहते है मोहब्बत में गम बहुत है,
पर सिर्फ मरहम लिए साथ रहता है वो।
-
preeti khosla
(Pretty.)
490 Followers · 200 Following
KHOSLA.PREETI
Joined 22 January 2018
28 DEC 2024 AT 0:27
30 NOV 2024 AT 23:52
मुस्कुरा कर तेरी हर रज़ा कबूल है ए-खुदा
पर कभी कभी हाल-ए-दिल पर रोना आ जाता हैं-
23 OCT 2024 AT 0:20
तेरा ना होना भी, तेरे होने जितना मुक्कमल है
मेरे ख्यालों में तू अपनी असलियत से ज्यादा खूबसूरत है
-
22 JUN 2024 AT 23:53
कुछ रिश्ते यहां नाकाम हो जाते है
वो खास-से लोग भी
आम हो जाते है-
7 MAY 2024 AT 19:34
शादी की अंगुठी देख हमेशा मुस्कुराती है वो ,
मुझे याद करके आज तो बहुत रोई होगी
अक्सर यही पूछता है वो.....
-
16 MAY 2023 AT 16:02
मेरे खामोश खयाल सी मोहब्बत है तू,
जिस दिन अल्फाज़ मिल गए ,बवाल हो जाएगा-