Jhumka jo tu laya tha
Na jane kitno ko wah gaya
Teri ek nazar ko...
Ye jhumka bhi tarsh gaya
😍😍😍😍😍
-
मेरी रात के हिस्से में कभी उसका ख्वाब नहीं आता
तभी
उसके सवालों का मेरे लब पर कोई जवाब नहीं आता-
सुना था जहर अच्छे अच्छों की जान लेती है,
पर आज तुम्हारे झुमके के अदाओं ने, ओर एक
तुम्हारी इस कातिलाना मुस्कान ने
जहर का काम करके हमें मार दिया...
😘😘♥️🤭😍-
Gaalo se keh do jhumkey ka sath chhod de,
Agar Labo ko eitraaz hua to
Iski wajah tumhare gaal hongey..-
गहनों में मुझे झुमके सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि वो मेरे कान, बालों और गर्दन के प्यारे दोस्त बन ही जाते हैं...
-
जबसे देखा है तुम्हारी जुल्फ को तुम्हारा झुमका चूमते हुए !!
मै तुमसे टकराने वाला हवा का झोंका बन जाना चाहता हूं !!
-
ना उलझो इन झुमकों में
के खनखनाहट इनकी बड़ी सुहानी है
इनमें बसी है मोहब्बत उनकी
इन झुमकों से जुड़ी वो कुछ यादें पुरानी है
-
पता क्या वो झुमका पहनती है,या नही
इश्क़ पे लिखा एक भी पन्ना उससे ना छुटा
वो झुमकेवाली है,उसने लाखो का दिल है, लुटा...
-
झुमके वाली तू कल फिर आना
बनाना ना बहाना , तेरे झुमके है जरा बेईमान से
ओ मस्तानी ओ दीवानी ये झुमका क्यूँ छोड़ा, ये दिल क्यूँ तोड़ा,
तू फिर क्यूँ गई अपनी जुबान से
ओ तेरे झुमके है जरा बेईमान से
ओ झुमके वाली तू कल फिर आना बनाना ना बहाना तेरे झुमके है जरा बेईमान से
तूने मुझे एक रोज ये कहा था
झुमका लेने, आएगी तू ना आई ,
करके वादा ,बदल दिया इरादा
मुकर गई तू बड़ी शान से , ओ तेरे झुमके है जरा बईमान से
ओ झुमके वाली तू कल फिर आना ,
बनाना ना बहाना ओ तेरे झुमके है जरा बेईमान से-
वो आज भी खूबसूरती की
सारी हदें पार कर जाती है।
जब कान में झुमका और
पाँव में पायल पहन कर आती है।-