QUOTES ON #JHEEL

#jheel quotes

Trending | Latest
17 JUL 2019 AT 13:00



तू गर्मियों में dermi cool सा है💓
सर्दियों में steam pool सा .......🐦
बारिश में adventurous deal सा🍝☔🐎
और पतझड़ में प्यार की झील सा....😆😆

-



मेरी पसंद है तू
मेरी मुस्कुराहट का राज़ तू है..!!
तेरे आने से है रौशनी
मेरे सूने आस्माँ का माहताब तू है..!!

-


20 FEB 2019 AT 20:22

कहाँ- कहाँ नहीं ढूँढ़ा,
तू तो मुझमें बसता हैं,
बाकी था तेरे शहर का कोना भी,
आज़ वो भी देख आई,
कहाँ तुझ तक पहुँचने का रास्ता हैं??

-


10 DEC 2019 AT 11:20


जो झील से डरते थे
अब सागर मे तैर जाते हैं।
ऐसा जादू सिर्फ लोग
इशक मे कर पाते हैं। 


-


12 JUL 2021 AT 12:57

तुम मुझ में अग़र देखो ख़ुद को..

मैं तुम्हारा आईना बन जाऊँगा।।

-


29 MAR 2020 AT 20:03

Aankhen Jheelo Ki Tarah Honth Gulabon Jaise...
Ab Bhi Hote Hain Bahut Log Kitabon Jaise...

-


7 MAY 2022 AT 17:38

झील ठहरी थी जिनकी आँखों में आज उनके लबों पे हँसी भी ठहर गई
नूर सजी थी उनके चेहरे पर उन्हें देखकर हवा भी ठहर सी गई

-


12 JUL 2021 AT 11:10

मेरे स्वभाव को तुम समझ न सकी
मेरी चाहत तो बस तुम्ही तक थी।

-



Hey hi

-


11 SEP 2024 AT 20:11

आंखें समंदर सी हैं उसकी
फिर भी वो झील ढ़ूढ़ती है
शायद देखना चाहती है कि
वो गहरी है कि वो है गहरी
सुना है उसने लोग आते हैं
करने को सैर शाम तलक
शायद उससे सुनना चाहती है
कि वो अकेली है कि वो है अकेली।।

-