बे तरतीब चल रही थी धड़कनें मेरी जो आजकल,
उन्हें तख़दीर दे के चंद लम्हों का आराम दे दिया..!!
बिखरी हुई थी ज़मीं पे टूट के कलियां ग़ुलाब की,
उन्हें तरतीब दे के हम ने तेरा नाम लिख दिया..!!
-
✨------ black 🖤 ... read more
Tu phoolon si...— % &Tu khushboo si....— % &Tu Mallika e husne...— % &Tu khwabon ki pari....— % &Tu sabse juda...🥀
Sabse haseen...🥀
Sabse Alag...🥀
Aye mahjabeen...🥀— % &-
तज़क़्क़ुर की तपिश
जो आप तक पहुँचती नहीं,
मफ़हूम ये नहीं कि हम
आपके याद में सुलगते नहीं..!!-
"ऐ उफ़ुक़ सी गहरी खूबसूरत नयनों वाली,
कोई खो न जाए डूब कर इनमें सितारों जैसी.."-
प्यार हार गया जब लफ़्ज़ माज़ूर हुआ,
ख़्वाब टूटा तब अरमां भी बेनूर हुआ..!!
-
मैं था इश्क़ का वो दरिया बिन किनारों वाला,
जो मिली तू ख़ुद को पाया मैं साहिलों वाला..!!
जब दर्द-ए-फ़ुऱ्क़त में रहता था मैं अंधेरा बनकर,
तू ही आया ज़िंदगी में मेरे रौशनी उजालों वाला..!!-
🥀------तुझे निहारते ही सारी उम्र गुज़ार दूँ ,
बस मुझे तू अपनी ऐसी ही
सूरत-ए-मुबस्सिम तो दिखाया कर ------🥀-
ऐ मुहब्बत के ख़ुदा तू एक
मुअजिज़ा करे,
दिल को मेरे महबूब के लिए
वफ़ादार करे..!!
ये महफिलें भले ही रोज़ भरे
रहें हूरों से,
आरज़ू है दिल मेरा हमेशा उन्हीं
से प्यार करे..!!-