तुमसे मिले बिन भी
हम तेरे हैं..!!-
✨------ black 🖤 ... read more
तुम्हारा मुझे मिलना एक इत्तेफ़ाक सा है,
तुमसे बातें करना भी एक हसीं ख्वाब सा है..!!
हम दोनों की दुनियां तो मीलों दूर है लेकिन,
फिर भी दिल में हमारे सुकून बेहिसाब सा है..!!-
ग़म न कर तू
एक रोज़ आयेगा
हमारा भी
सवेरा,
✨
बस तु होगी
मैं होऊंगा और न होगा
कोई उलझनों का
बसेरा..!!-
हमेशा करूं मैं तेरा जिक्र या
सिर्फ़ एहसासों में रहने दूं..!!
दिल से करूं तुझे महसूस या
अपने धड़कनों में रहने दूं..!!
तुझे लफ्जों से करूं बयां या
खुद के क़ल्ब में रहने दूं..!!-
Pata nahi kiu
Tumhari comnt bhi
koi like karta hai toh
Dil bechain sa ho
jata hai..!!-
Friendship Day is a special day to
celebrate the people who make our
lives brighter, our friends. True friends
are those who stand by us in good
times and bad, who understand us
without explanation, and bring joy
just by being there.
This day reminds us to value and
cherish those beautiful connections. A
simple message, a hug, or a smile can
mean the world. It’s not about grand
gestures, but about remembering the
ones who never left our side.
Let’s use this day to thank our friends,
make new memories, and strengthen
the bond that makes life truly
meaningful.
Happy Friendship Day..!!
-
तमाम रात बरसती हैं
रेत पर शबनम से
मेरे आँसू,
✨
जब भी मेरा चाँद मुझे
मुझसे खफ़ा सा
लगता है..!!-
ज़िंदगी एक किताब सा है
जहां हर पन्ने पर कोई राज़ लिखा है,
कहीं हँसी की लकीरें हैं
तो कहीं दर्द का साज़ लिखा है..!!
कहीं खुशियों का मेला है
तो कहीं तन्हाइयों का साया भी,
हर मोड़ पर कोई वाक़िआ है
तो हर सफर में इक पयाम लिखा है..!!-