कितनी ही मंजिलो की आश में
निकले थे कितने ही तलाश में
कहा मिलती है मंजिले ढूंढने से
मंजिले तो अपनी और खींच ही लेती है।-
जो तुम समझो अच्छा है!...
... read more
दिन गुजरता नही राते कटती नहीं
एक बैचेनी सी रहती हैं हर दम
अब देर ना कर आ भी जाओ
गुजारा होता नही तेरे बिन-
जब आपके सभी प्रयास और योजनाएं विफल होने लगे तो कभी हार नही माननी चाहिए।
हो सकता है ईश्वर की योजना आपसे बेहतर हो। और ईश्वर यकीनन मौजूद हैं।-
सबसे मुश्किल काम है
मन में उत्पन्न विकारों से बाहर आना
कुंठाओ से बाहर आना।-
जो सुकून मां के आंचल तले है
वो सुकून धरती पर क्या
यकीनन स्वर्ग में भी नही मिल सकता।-
दूरियां हमेशा खराब नही होती
नजदीकिया भी कभी कभी मुश्किल कर देती हैं-
खुदा की तलाश मे खुद को ना खो देना
जिसने पा लिया खुद को
उसे फिर कहा खुदा की तलाश रहती है।-
ढला सूरज तो हुई रात्रि
मगर अंधेरा तो समां के ना जलाने से होता है।
उम्मीदों की समां जलाए रखिए
रात आखिर रात ही तो है।।-
किसी से इश्क किसी से व्याह रचाना
आसा नही है सभी का कृष्ण हो जाना।-
ऐसा झूठ हमे बेझिझक बोल देना चाहिए
जिससे किसी का कोई आहित ना हो।-