QUOTES ON #JANA

#jana quotes

Trending | Latest
7 JUL 2021 AT 7:43

उसका जाना जेहन में क्या..............बस गया,,

अब किसे रोकते जिसे जिसे जाना था बस गया,,

-


12 AUG 2019 AT 13:35

तुम्हे छोड़ कर चले जायेंगे
हर वादा तोड़ कर चले जायेंगे
ऐसे मत सोचो
तुम हमारे लिए कुछ भी नही
तुम हमारा वजूद ही नही
हमारी रूह हो ।।

-



ओये.. सुनो ना यार..!💖
इतना.. ना 'दूरी'.. बनाओ हमसे..के "आसमन" तुम और 'ज़मीन" हम हो जाये..!
और..
"जाना" 'Corona' काल चल रहा है.."वक़्त" रहते.. 'बात' कर लिया करो..!
नहीं तो.. क्या पता.. कब "Present" तुम..और "Past" हम हो जाये..!

-


30 SEP 2022 AT 14:07

निखर रही हूं जानां.... तुम्हारे दीदार से
अब ये दीदार -ए आईना मुझे भाता नहीं
..............................................................

-


13 SEP 2020 AT 13:24

उसका पायल पहनकर मेरी राह से गुजरना,
निगाहो को झुका चोरी से मुझे निहारना,
बिन कहें ही यूँ बंद लबों से सब बयाँ करना,
सबूत देता है मुझे, उन्हें महोबत सिर्फ हम से ही है।

-


5 JAN 2019 AT 21:04

बहुत दिनों बाद मिलने पर उसने कहा,"तुम्हारी आँखें समुन्दर जितनी गहरी लग रही हैं"
मैंने कहा,"आपका दिया हुआ दर्द संभाल कर रखा हैं, जब बहेगा तो आपको बहा ले जायेगा"!

-


28 MAY 2021 AT 15:23

अगर सच हैँ मेरी जाना, की मैं काबिल,नहीं हूँ अब
खुदी तुम क्यों, तेरे दिल से, मुझे रुसवा नहीं करती
तमाशा रोज महफ़िल में, क्यों करती हो मोहब्बत का
हमेशा के लिए क्यों तुम, खतम किस्सा नहीं करती..

-


28 JAN 2019 AT 18:17

Mere sapne me aakar mujhe jaga kar yun jaya na kro,
agar jana hi hota hai toh phir aaya na kro!

-


26 AUG 2020 AT 15:47

लौट आओ जाना
वक़्त रहते लौट आओ जाना
ये वक़्त फरेबी मुझसे मौत का पता पूछ रहा है
अंधेरी गलियारे में बेवक्त मुझे ढूंढ रहा है
हथेलियों से लकीरें मिट रही हैं
सांसों का तार टूट रहा है
वक़्त रेत सा फिसल रहा है
मौत का मंज़र घूम रहा है
ख़्वाबों का साथ छूट रहा है💔💔

-


17 AUG 2019 AT 0:35

वो मुझे फ़ुरसत में यादों के तोहफ़े सजाने थे....

पर जनाब थोड़े जल्दी में थे....

-