हम भी अब उस रिश्ते को कितना अजीब बना रहे है..
इश्क़ है उनसे.. पर मुश्किल से ही सही नफरत दिखा रहे है..!!
हमने कहा था उनसे हज़ार बार..की सच्चा इश्क़ है तुमसे..
और वो है की हमें छोड़कर किसी और की बातो में आ रहे..!!
कोई खत नही भेजा, मुड़कर भी नही देखा एक बार भी उन्होंने..
और वो अच्छे है हमसे काफी, ये बात हम खुद को समझा रहे है..!!
अगर इश्क़ में कमी है, और जज्बात भी झूठे है हमारे..
तो फिर क्यु वक़्त, हर वक़्त वो हमे याद आ रहे है..! !
-
जिसके लिए तुम DP हटा लेते हो न..,
उसे एक बार अपनी ज़िंदगी से हटा के देखा.. खुश रहोगे..!! 😉-
🐼..Long Distance..🐼
मै नहीं चाहती वो मेरे बुलाने से आए..
मै चाहती हूँ.., वो रह ना पाए और बहाने से आए..!! ❤️-
कभी लगती है दादी अम्मा
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी मम्मा
कभी गुस्सा हो तो रूठ जाती
तो कभी प्यार से पास बुलाती
कभी तप तप आँसू बहाती
तो कभी मंद ही मंद मुस्काती
दिल की बड़ी ही नेक है
सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों मे एक है
-
🙂UNDERSTANDING 🙂
माँ बाप..क्यों नहीं देखते..,बेटी के "जज्बात" को..
उनको...क्या "आँशू" नहीं दिखते..बहती..,आधी रात को..
जब बेटी को "बोझ" ही उन्होंने समझ लिया.. तो..
और क्या ही बोलू जाने दो इस बात को..!!-
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया...
...
तुम से मिले बग़ैर December भी चला गया..!!-
'CIGRETTE' की तरह.. हो गयी है.. "जिंदगी"...
हर दिन जल रही हैं.. "बुझने" के लिए..😉-
🙃ÑÅŘÅŽĜÏ🙃
वफ़ा का दरिया.. कभी रुकता नही,
"मोहब्बत" में प्रेमी.. कभी झुकता नही,
किसी की 'खुशियों' के खातिर..चुप है,
पर तू ये न समझना.. की मुझे दुःखता नही..!-
हजारों महफिलें हैं..,
..और
लाखों मेले हैं..,
पर.. जहाँ तुम नहीं वहाँ हम "अकेले" है..!!-
अगली.. "मुलाकात" के लिए.. हम दोनों को जरूरत होगी...
मुझे.. थोड़े 'हिम्मत' की..
...और
तुम्हे.. थोड़े 'फुरसत' की..!
🙃-