किसी और की जागीर नहीं आपकी अमानत है,
मुस्कुराहट हमारी बेवजह नहीं आपकी करामत है,
क़ैद होना चाहते है साथ आपके, ना चाहते कोई जमानत है
जिस पल आप संग नहीं, वो पल हमारे लिए क़यामत है।-
2 DEC 2020 AT 18:42
21 MAR 2020 AT 9:45
उस जुर्म मे
कोई जमानत कैसे दिलाये ?
जहाँ कैद अपनी मर्जी से है
और रिहा भी नही होना चाहते...-
2 JUN 2020 AT 16:39
दिल के पिंजरे का कैदी,
ज़मानत ले के आया था,
क़यामत तलक साथ देने वाला,
क़यामत ले के आया था.!-
13 DEC 2020 AT 12:25
Jamanat de dey tu
Advance me mujhe
Main tujhse pyaar karne ka
Gunaah karne wala hu-
10 OCT 2020 AT 9:44
घुट रहा है दम इस क़फ़स में
मुझे रिहाई दे दो
न दे सको हमेशा के लिए
कुछ पल ज़मानत पर ही दे दो
-
30 DEC 2020 AT 9:59
हूं मैं किसी और की अमानत , मत लाओ तुम अपनी क़यामत।
फस गए अगर इस मोहब्बत ए जेल में, तो न ले पाओगे इस इश्क़ में ज़मानत।।-
8 JAN 2019 AT 23:32
Meri jan ki jan ke liye hm apni jan kurban kr denge ... Bs hmari jan ko jamanat de do ...
-
21 JUL 2020 AT 17:48
अदालत अगर तेरे शहर में लगी है
तो क़त्ल हम भी तेरे मोहल्ले में करेंगे,
गवाह जितने मर्ज़ी बुला लेना
जमानत तो हम यूँहीं करा लेंगें.🖊-