दिल की कितनी गहराईयो में छिपे हो तुम !
-
लाज़िमी है तेरा इश्क़ में पड़ना..!!
😉️☺️💓💓
द... read more
पिता की मुछों का ताव,
माँ के मस्तक का सम्मान हो जाये,
वो पल भी आए जीवन में,
जब माँ-पिता और मात्रभूमि के लिए
ये शुभम् बलिदान हो जाये.!-
सफर - ए- ज़िन्दगी में हमारे भी मुकाम आ जाए,
मेरा लहू भी इस वतन के काम आ जाए..!!-
जो चीजें बांटी जा सकती है,
उसे लाख हिस्सों में बांट दे कोई फर्क नहीं पड़ता है।।
पर जो चीजें बांटी नहीं जा सकती,
उसका लाखवां हिस्सा भी कोई लें ले तो बहुत फर्क पड़ता है।।
ऐसी नायाब चीज जब तलक मेरे पास हो पूरी हो
या जब दूसरे के पास हो तब भी पूरी हो।।-
जितनी बित रही हैं
हंस के बिताया करो,
वरना रो रो के गुज़र जायेगी।
ज़िन्दगी कोई ज़ुल्फ नहीं,
जो हर बार संवर जायेगी।।-
जिंदगी यूं उलझी
झूठो की जहोद्दत में,
सच भी रहम के साए हो गए,
बाप की जेब तंग क्या हुई,
कुछ अपने शुभम् के पराए हो गए..!!-
"मित्रता दिवस पर यारो को समर्पित"
मेरे कुछ भाई मेरे पक्के यार जैसे है,
लेकिन
मेरे सभी पक्के यार मेरे भाई जैसे है..!!-
अंदर का इंसान नजर आयेगा,
कभी करिए मदद जरूरतमंदो की,
आपको एक भगवान् नजर आएगा...!!!-