QUOTES ON #JAHAR

#jahar quotes

Trending | Latest
29 APR 2019 AT 12:03

ना शराब पीते हैं...
ना ही सिगरेट पीते हैं...
हम सच्चे आशिक हैं, साहब...
जुदाई का जहर पीते हैं...

-


21 SEP 2019 AT 9:41

खबर रहेगी ना खुद की...
हर वक्त रहोगे बेखबर...
इश्क कहती ये दुनिया जिसे...
सच में है वो मीठा ज़हर...

-


8 MAY 2019 AT 10:13

जहर जुदाई का पी लेते हैं...
क्योंकि,
अब जीते नहीं, जी लेते हैं...

-


14 MAY 2019 AT 8:16

आपके लिए हसीं,...
हमारे लिए...
एक कहर है जिंदगी...

अमीरों के लिए खुबसूरत...
हम गरीबों के लिए...
एक जहर है जिंदगी...

-


6 JAN 2021 AT 22:41

उसने ज़हर लिखा था
मेरी ज़रा सी देरी
और हम चूक गए
ना चखने का मलाल रहेगा

-


5 MAY 2020 AT 9:23

पुराना जहर नए नाम से पिला रहा है मुझे
ये सिरफिरा इश्क फिर से आजमा रहा है मुझे

-


14 MAR 2021 AT 22:52

गर्मियों में जो आता है ,🤞
उस तूफान-सा,
कहर लगती हो ,👈
मत पहना करो तुम Red Colour,❣️
इस Red Colour में तुम ,🤞
माशाअल्लाह..
कतई जहर लगती हो।।😘

-


9 OCT 2021 AT 16:07

अब तक चखा न होगा,,
ऐसी मिठासों की शहद हूं मैं,,
औंर तुम अपने गले में उतारोंगें,,
रूको......
जहर हूं मैं........।।

-


13 OCT 2019 AT 2:07

उस चांदनी रात में साथ कुछ ऐसा हमारा था
कि चंपी करते हुए तुम्हारे सर पर हाथ हमारा था
उस रात आखिरी साथ हमारा था
कि सुबह होते ही तुमसे दूर हो जाना था
उस रात पूरी रात तु ना सोया था
हाथो में हाथ ले कर पूरी रात बस रोया था
Long distance relationship का बस इतना सा है फसाना
कि मिलने की खुशी से भी ज्यादा बिछड़ने का गम है सताता....

-


25 APR 2022 AT 9:50

"ज़हर" 😅

-