ना शराब पीते हैं...
ना ही सिगरेट पीते हैं...
हम सच्चे आशिक हैं, साहब...
जुदाई का जहर पीते हैं...-
खबर रहेगी ना खुद की...
हर वक्त रहोगे बेखबर...
इश्क कहती ये दुनिया जिसे...
सच में है वो मीठा ज़हर...-
जहर जुदाई का पी लेते हैं...
क्योंकि,
अब जीते नहीं, जी लेते हैं...-
आपके लिए हसीं,...
हमारे लिए...
एक कहर है जिंदगी...
अमीरों के लिए खुबसूरत...
हम गरीबों के लिए...
एक जहर है जिंदगी...-
उसने ज़हर लिखा था
मेरी ज़रा सी देरी
और हम चूक गए
ना चखने का मलाल रहेगा-
पुराना जहर नए नाम से पिला रहा है मुझे
ये सिरफिरा इश्क फिर से आजमा रहा है मुझे-
गर्मियों में जो आता है ,🤞
उस तूफान-सा,
कहर लगती हो ,👈
मत पहना करो तुम Red Colour,❣️
इस Red Colour में तुम ,🤞
माशाअल्लाह..
कतई जहर लगती हो।।😘-
अब तक चखा न होगा,,
ऐसी मिठासों की शहद हूं मैं,,
औंर तुम अपने गले में उतारोंगें,,
रूको......
जहर हूं मैं........।।-
उस चांदनी रात में साथ कुछ ऐसा हमारा था
कि चंपी करते हुए तुम्हारे सर पर हाथ हमारा था
उस रात आखिरी साथ हमारा था
कि सुबह होते ही तुमसे दूर हो जाना था
उस रात पूरी रात तु ना सोया था
हाथो में हाथ ले कर पूरी रात बस रोया था
Long distance relationship का बस इतना सा है फसाना
कि मिलने की खुशी से भी ज्यादा बिछड़ने का गम है सताता....-