QUOTES ON #ISHQKARANGSAFED

#ishqkarangsafed quotes

Trending | Latest
20 JUL 2020 AT 13:47

इश्क यदि अन्धा होता है तो, आपके मोहब्बत मे हमे इस रंगीन दुनिया के रंगो का भी परित्याग मंज़ूर है ।

-


23 JUN 2022 AT 9:28

मेरे इश्क़ का रंग तो सफ़ेद ही था
लहू का लाल रंग तो तुमने मिलाया इसमें

-


30 JUN 2020 AT 10:21

जब पहन कर सफेद साड़ी, बैकलैस ब्लाउज में हुस्न की नुमाइंदगी,
हुस्न के जलवे और हुस्न की अदायों से जो कहर बरपाती हो ,
तो और भी hot और sexy लगती हो..!!

-


22 MAR 2022 AT 7:52

तुमसे कोई शिकायत मैं करती भी कैसे
मेरे इश्क़ का रंग सफ़ेद था तुम पर चढ़ता भी कैसे

पिछले ख़त में कब आओगे ये पूछा था मैंने उससे
उसने तोहफ़े भेज दिए अब दिल को समझाऊं भी कैसे

उसने वादा किया है शाम को गंगा घाट पर मिलने का
ये सूरज ढला ही नहीं इसे मैं चाँद बनाऊं भी कैसे

जब तुम्हारी इन काफ़िर आँखों ने ही मुझे भुला दिया
फिर तुम पर अपना हक़ मैं जताऊं भी कैसे

तुम्हें मुझसे मोहब्बत नहीं थी कभी इसका इल्म है मुझे
जानती हूँ तुम नहीं लौटोगे पर इस दिल को मनाऊँ भी कैसे

-


21 JUL 2018 AT 14:05

इश्क़ का रंग सफेद पिया...
चल वहां चले जहां न हो कोई मतभेद पिया...।।

-


17 SEP 2021 AT 7:10

रंगों से दोस्ती तो मैंने भी करनी चाही
पर तेरे इश्क़ के आगे
मानों हर रंग फीका है
कोई दूजा चढ़ ही न पाया..

- इश्क़ का रंग सफ़ेद...

-


4 APR 2019 AT 9:27

यूं तो रंग है,
मुहब्बत में इंद्रधनुषी....
फिर भी इश्क़ का रंग सफेद है,
ये मेरी बदनसीबी.....।।

-


7 FEB 2019 AT 19:40

Agar ishq ka rang safed hai..
toh fir iska rang chadhne se sab kuch rangin kyun lagne lagta hai ?

-


3 JUL 2020 AT 19:13

इस सफेद पर्चे में तेरा
नाम से एक पैग़ाम भेजा
हूं अपनी खून की
बूंदों से लिख हूं
फुरसत मिले तो
पड़ लेना एक बार।

-


19 JAN AT 21:56

वो रंग जो बिकता नहीं बाज़ार में..
जिसमें ना छल, ना कपट, ना भेद है..
कोई मिलावट ना हो जिस रिश्ते में..
वो सुकून, वो इश्क़ का रंग सफ़ेद है..

-