ये कहना छलावा मात्र है
हकीकत तो ये है
कि दिल हमेशा दगा देता है
सदियों से दफ्न जज्बातो को
बेवक्त ही हवा देता है 💔-
आज की जिंदगी का भी क्या साज है
ताज है मगर लगता न कही राज है
लगता है कि खुदा नाराज़ है
फिर भी इन्सान कब आया
अपनी आदतो से बाज है ??-
गुजर जाती है रात नया सवेरा आता है
यादे उसकी दीया-बाती सा साथ निभाता है
खुशियों के कदम तो चले , हम चार थे
ग़म का कारवाँ है देखो ,खत्म नहीं हो पाता है।-
By chasing someone ,someday you may find that person but that day
you will loose yourself.-
I wish this year brings health happiness n luck to everyone n hope that the peoples will be able to overcome the losses they had due to epidemic and back to the normal life again ... wishing a lovely year free of fear to everyone 🙏🙏🙏🙏 welcome 2021❤❤❤❤
-
हर पल हर खुशी समेट लेना चाहती हूँ मैं तुम्हारे साथ
क्योकि उम्र पूरी पर ये जिंदगी अधूरी है तुम्हारे बिना ।।-
आज व्याकुल है सोचकर ये मन
कि कब होगा अपना मधुर मिलन,
होगे ये चाँद तारे भी साक्क्षी इसके
जब जलेगे दीया और बाती एक संग।
-
Talk to me when u feel like to talk
Don't disturb your peace of mind for me 🙏🙏-
आसान नही है ये जिंदगी जीना
हर रोज़ खुद को बिखरते देखती हूँ मैं
फिर कोई नही जिंदगी ही तो है जी लेंगे
ये समझाकर फिर खुद को समेटती हूँ मैं।।
-
Life is always not do good to you
But You are the one who can
make it good for yourself❤❤-