QUOTES ON #INSURANCE

#insurance quotes

Trending | Latest
16 FEB 2021 AT 16:16

कितना भी भरना पड़े तेरी वफा का प्रीमियम,
आज तो तेरे इश्क का इंशोरेंस करवा के जाएंगे,
तू कितनी भी पॉलिसी करवा किसी और नाम की,
मगर अपने दिल का नॉमिनी तो तुझे ही बनाएंगे।

-


2 FEB 2017 AT 10:54

There is no insurance for broken hearts.
There is only assurance.
No one sells that.

-


19 JUN 2024 AT 11:17

I would have dared to love , if heart could be insured

-


15 JUL 2020 AT 9:24

Sensing privileges and stabbing it on your goals assures your
Life Insurance.

-


13 MAY 2017 AT 11:02

When your bae cooks for the first time and you be like:-

देखने में तो सब सही हैं
पर मेरा Insurance Policy नहीं हैं

-


4 JUL 2021 AT 8:32

3 "𝑖" 𝚒𝚜 𝚟𝚎𝚛𝚢 𝚒𝚖𝚙𝚛𝚘𝚝𝚊𝚗𝚝.

🅘︎Ⓝ︎Ⓒ︎Ⓞ︎Ⓜ︎Ⓔ︎(𝑎𝑐𝑡𝑖𝑣𝑒)
🅘︎Ⓝ︎Ⓢ︎Ⓤ︎Ⓡ︎Ⓐ︎Ⓝ︎Ⓒ︎Ⓔ︎ (𝑡𝑒𝑟𝑚 𝑙𝑖𝑓𝑒)
🅘︎Ⓝ︎Ⓥ︎Ⓔ︎Ⓢ︎Ⓣ︎Ⓜ︎Ⓔ︎Ⓝ︎Ⓣ︎ (𝑤ℎ𝑒𝑟𝑒 𝑒𝑣𝑒𝑟 𝑦𝑜𝑢 𝑓𝑒𝑒𝑙 𝑐𝑜𝑚𝑓𝑜𝑡𝑎𝑏𝑙𝑒)

-


31 MAY 2021 AT 9:07

वक़्त के साथ, ज़माना कितना बदल रहा है !!!

बीमा कम्पनिया भी पहले लिखती थीं-
"जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी"

मगर आगे शायद ये भी बदल जाए-
"क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओगे"
😂😂😂

-


1 NOV 2019 AT 9:53

करा लो साहब तुम भी अपनी जिंदगी का बीमा
कही इश्क ऐ गम मे उसके तुम्हे मर्ग ना मिल जाए

नामिती बना दो तुम अपनी मोहब्बत की सूरत को
बाद तुम्हारे ही सही देखना इश्क़ ना तुमसे हो जाए

-


18 JUL 2020 AT 0:43

She said...
Be connected...
He cancelled his...
All health insurance...

-


11 AUG 2018 AT 17:25

शानू: अरे पापा आप...
पापा: हाँ मैं, मेरा बेटा परेशान हो और मैं देखता रहूँ? कैसे संभव है...
शानू : Love u papa...
पापा: Love u beta... (गले लगकर) हाँ तो सुन,
तेरी परेशानी यही है ना कि लोग फर्जी क्लेम
चाहते हैं, कमीशन माँगते हैं और यहाँ तक की
उधारी में बीमा करवा के देना नहीं चाहते?
उन सब का जवाब यही है कि टूटना मत,
बिलकुल झुकना मत। ईमान की राह छोड़ते
ही तू अब से ज्यादा परेशान हो जाएगा।
आज कम से कम अपने घर में शान से है,
गलत राह पर चलते ही अपराधी कहलाएगा।
जो सुख सुविधाएँ तु जुटा लेता है उससे भी
वंचित हो जाएगा।
शानू : हाँ पापा, मेरा मन भी यही कहता है पर आपके
जाने के बाद अकेला पड़ गया था। आप आज
भी मेरी हिम्मत बन कर खड़े हो। इसलिए अब
कोई गम नहीं। यकीन मानो आपकी विरासत
को जरा भी आँच नहीं आने दूंगा। प्रणाम
☺🙏 (फिर गले मिलते हैं)
और पापा की रूह लौट जाती है... और शानू अब उत्साह से भरा हुआ महसूस करता है। फिर टैरेस से नीचे झांकने लगता है... ☺🙏





-