**Innocent Love Part-1**
एक माशुमियत है तेरी आंखों में..
फिर ये बेरहमी कंहा से लाती हो...
मैं जाड़े का मुसाफ़िर प्रिय..
तुम शीत लहर सी आती हो..
मैं छुपता तेरी निगाहों से...
तुम पल में कलेजा चीर जाती हो...
मैं शांत सा समंदर प्रिय..
तुम मछलियों सी गोते लगती हो..
उठती तुम हवाओं में, मेरी पनाहो से..
दिल में सुराख कर जाती हो...
मैं चिर काली रात प्रिय...
जिसमें जुगनुओं सी तुम जगमगाती हो..
अंधेरे में डूबे ख्वाबों को मेरे..
पल में रोसन तुम कर जाती हो...
मैं माशुम सा मृग प्रिय...
तुम कोई कस्तूरी सी मुझमें समाती हो...
मैं दौड़ता रहता हूं पाने को तुमको...
अंत में तुम्हीं जान पर बन आती हो..
To be continued..-
December is an unsung symphony,
a call for the Cuckoo
and the Heron, to head home.
A silent goodbye
driven by the happiness of winters,
December is snowfall.
December is a smile
on the face
of years gone and
the years on
their way.
A month of warmth in the chills.
December is a lover’s promise.
December is the end to a start,
a start to an end.
December is 360th degree of the circle.
December
is innocence.
December is omniscience.-
My dear innocent FEELINGS, don't FEEL this much for someone, who doesn't even give a DAMN about your FEELINGS.
-
कातिल कातिल चिल्लाती उन नन्ही नन्ही आँखों ने,
बेच दिए सपने अपने थे चंद अन्न के दानों में,
रोती रोती चिल्लाती वो कोमल मन की आवाजें,
बदल रही हैं क्रोध में उसको ये समाज की दीवारें,
वो रुमाल से अपने हाथों से जब खाना खाता है,
आँसू उसके पच जाते हैं जब वो नींद में जाता है,
हर सुबह नई उम्मीद लिए वो फिर से काम पे जाता है,
एक मासूम सा बच्चा देखो कब वयस्क बन जाता है।-
फिर से मुझे हसना सिखा दे,
ऐ ज़िन्दगी वो बचपन लौटा दे।
- निहारिका यादव
-
The "INNOCENCE"
"trembles" in silence;
between soul cramps
and still revenant,
it "trembles" between
the sunlight
and the purple sky.
It shines behind
the "EYES" of a
"CHILD."-