•! Restricting yourself for someone is maybe ok.
But to impose yourself to others is unacceptable !•-
Mai ek mazloom shayad yehi rehna mje
Mere ayeen ke zalim ko hai sehna mje
Meri nazroo se dekh jahaan ko ek dàfa
Nafrat na hui khud he se toh kehna mje-
Galti hamari nhi
To sahi tum bhi na the
Pass ham nhi
Dur tum bhi na the
$k
-
शायरी- ए -ग़ज़ल फितूर-ए -सवार हो रही है
मुकम्मल मेरी किताब हो रही है
-Menka singh-
Giving TIP in five-star hotel,
Won't give you that inner satisfaction,
Which you will get by feeding a poor child.....-
अंतर्मन की सुनो, बाहर का शोर-शराबा सब एक दिखावा है।
जो भी है अभी ही है, बीता कल, आने वाला कल छलावा है।
आज जो असंभवलगरहाहै, देख लेना कल संभव हो जाएगा।
आज जो तूघबरारहाहै, कल तू दिल खोलकर मौज़ मनाएगा।
सबकुछ बहुतअच्छा है यहाँ पर बस तू देखना चाहता नहीं है।
जो दिख भी जाता हैं कभी कभार तुझको तो तू मानता नहीं है।
कि आज जो सब लोग ताने मार रहे हैं तेरी असफलताओं पर।
देखना कल इनको गर्व होगा इन सब को तेरी सफलताओं पर।
जीवन एक धारा है जो सतत बहतीरहतीहैं कभी रुकतीनहींहै।
मेहनतीलोगोंकी आत्मा आजीवन चलतीरहतीहैं थकती नहीं है।
मुझे मेरी सारीआदत अच्छीलगती हैं, मुझमें सबकुछ कमालहै।
सच्चाई, ईमानदारी, मेहनत इन चीज़ोंसे येपागल मालामाल है।
औरोंका तो पतानहीं "अभि" पर मुझे तुझपर गर्वहै जो जरुरी है।
बाकी दुनियाका क्याकरनाहै, ये समझ यहाँरहना तेरीमज़बूरीहै।-
"Loneliness "
_is not a phase of sadness..
It is the best thing
which helps you
to romance with the
most unexpected
lovable person
in your dream_-
Last time
I was sure
I will lose the competition.
This time
I am pretty sure
I will win the competition.
Surety is a confident inner voice.-