कोई पूछता ही नहीं हाल मेरा
कोई ला के दे दे मुझे प्यार मेरा-
मशहूर शायर -इमरान प्रतापगढ़ी
बुज़ुर्गों की विरासत पर अभी तक नाज़ करता हूँ, ज़मीं का साथ देने के लिये परवाज़ करता हूँ ! सियासत जंग है इस दौर में जम्हूरियत वालों, #मुरादाबाद से इस जंग का आग़ाज़ करता हूँ !!
(लोकसभा 2019- मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार)-
मुझे वह सियासत करनी है।
जिसमें आंसू नही मुस्कुराहट हो
मुफलसी में न गुजरे जिंदगी
हर मजलूम के ठाट बाट हो-
Dilli bta ki tujhe dhoka humne kb diya hai,
Itrane ke layak jo hai sb humne diya hai,
Hisna ka jo ilzaam lgate hai wo sun le,
Gandhi ko "Mahatma" ka laqab bhi humne diya hai.-
फ़र्ज़ी जुमलेबाज़ो की अब लंका ढहने वाली है,
इंक़लाब की ये आँधी झुकने, न रुकने वाली है !
कह दो सत्ता पे क़ाबिज़ ज़ालिम तानाशाहों से ,
जनता बोले ज़ुल्म की काली रात जाने वाली है!-
हुकूमतों के पास एक खूंखार भीड़ है,,
जिधर नज़र उठाइयेगा बेशुमार भीड़ है,
ये भीड़ चाहती है संविधान को नकार दे,
ये भीड़ बे लगाम है ये कब किसी को मार दे,
ये आदमी की भीड़ नही भेड़ियों की भीड़ है,
हर एक जहन गुलाम है ये कैदियों की भीड़ है,
मेरे खुदा तू इस तरह की भीड़ को सुधार दे,
ये भीड़ बे लगाम है ये कब किसी को मार दे!-
वो जो बात करते थे दुनिया हिला देंगे!
अपनी ताकतों से उसको मिटा देंगे !!
वो गुरूर घमंड वाले सब औंधे मुँह पड़े है!
वक़्त के हिटलर सब सहमे सहमे से खड़े है !!-
मुल्क ' लुट जाएगा ये आसार नजर आते हैं ,
अब हुकूमत में सब ' मक्कार ' नजर आते हैं ,
' मुल्क ' की ' आजादी ' में लुटा दी जानें हमने
और ' गद्दारों को हम ही ' गद्दार ' नज़र आते हैं।-
Meri is sarzameen per Umar (ra) aye the
Jiski parwaz hai asmanon talak
Zakhmi zakhmi mai wo ek shaheen hun
Main palestine hun mai palestine hun
-