Adeeb Shaikh   (Adeeb shaikh)
280 Followers · 62 Following

read more
Joined 12 February 2019


read more
Joined 12 February 2019
7 JUL AT 12:08

अपनी बेकार तमन्ना के शजर काट रहे हैँ
अकेले पड़े हैँ वहसत मे हिज्र काट रहे हैँ
कोई जी रहा हैं अपनी पसंदीदा ज़िन्दगी
और कोई ज़बरदस्ती अपनी उम्र काट रहा हैं

-


7 JUN AT 0:43

ना जाने कितने कपडे अलमारी मे लटके रह गए
परदेश मेरी जवानी के सुख खा गया

-


31 MAY AT 15:32

"नदी खारे समंदर के लिए जज्बात से तर है,
समंदर को पता है ये नदी का वो मुकद्दर है.
वफा और बेवफाई की मिसालें है यही दोनों,
समंदर की कई नदियां नदी का एक समंदर है

-


30 MAY AT 1:59

i really hate myself for it
but i could't unlove that person

-


28 MAY AT 21:23

चलने के लिए जब खड़े हुए तो जूतों की जगह पैरों में सड़कें पहिन ली एक नहीं दो नहीं बदल बदलकर हजारों सड़कें तंग ऊबड़ खाबड़ बहुत चौड़ी सड़कें । खूब चलें कि ज़िन्दगी के नजदीक आने को बहुत मन होता है वाकई ! ज़िन्दगी से होती हुई कोई सड़क जरूर जाती होगी-मैं कोई ऐसा जूता बनवाना चाहता हूँ जो मेरे पैरों में ठीक-ठाक आए।

-


1 MAY AT 22:41

Teshe baghair mar na saka kohkan “asad”
Sargashta-e-khumar-e-rasum-o-quyud tha


Farhad to teshe ki jarurat kyu padi apni jaan dene k liye
Uski jaan to ye sun kar nikal jaani chahiye thi ki shirin ne apni jaan de di

-


11 FEB AT 23:23

ay gardish-e-ayam hamey ranz bahot hai
kuch khwaab the aaisy jo bikharne ke nhi the
dukh ye hai ki mere yousuf-o-yaqqob k khaliq
wo log bhi bichdey hai jo bichadne k nhi the

-


4 JAN AT 0:23

17 की उम्र से हैं सफ़ेद बाल मेरे मुझसे मत पूछो हाल मेरे
अच्छा लगता हैं आईने से बात कर के बहुत मिलते हैँ उससे ख्याल मेरे
बचपन से तलब हैं जन्नत की और ज़हन्नुम के हैँ अमाल मेरे
कम उम्र मेरी और ये धुवे का शौक यार सिगरेटो ने कर दिए बुरे हाल मेरे

-


31 DEC 2024 AT 19:54

कब डसेगा बता नहीं सकता कोई
बड़ा तेज़ हैं हर लम्हा अपनी चाल बदलता रहता हैं
बात तो तब हो जब बदले अपना हाल
साल का क्या हैं ये तो हर साल बदलता रहता हैं

-


31 DEC 2024 AT 19:52

आख़री शाम दिसंबर की मेरे सर पे हैं
हाथ मे फ़ोन हैं सर पे कोई पत्थर हैं

-


Fetching Adeeb Shaikh Quotes