सच का मुखौटा पहने झूठो का लश्कर बोल रहा ,
लब पर गांधी दिल में गोडसे का रहबर बोल रहा !
जिनके दामन दाग़ दार हैं लहू के कतरे कतरे से ,
घड़ियाली आंसू हैं इनके ये कैरेक्टर इनका बोल रहा !!-
Parvez Alam
(© Parvez Official)
330 Followers · 7 Following
Wh.. 8808889886
जो लिख देते है तो बस लिख देते,
ना रिश्ते बदलने आते है ना अल्फ़ाज़
जो लिख देते है तो बस लिख देते,
ना रिश्ते बदलने आते है ना अल्फ़ाज़
Joined 20 May 2018
10 FEB 2021 AT 19:53
21 JAN 2021 AT 18:04
इससे पहले के मैं तुमसे बिछड़ जाऊं ,
है तकाज़ा तेरे दिल में घर कर जाऊं .!!
-
16 JAN 2021 AT 13:40
हांथ से हांथ मिलाकर चलते हुए मेरे दोस्त ,
साथ यूं छोड़ गए साथ चलते हुए मेरे दोस्त !-
15 JAN 2021 AT 19:26
मैं इसलिए भी अपने कदमों के निशा मिटाते चला ,
तुझको पाने को जो चला तो खुद को मिटाते चला !-
15 JAN 2021 AT 19:23
धड़कन ये कहती है के भूले नहीं है हम ,
ये भी नहीं की याद बहुत याद आते हो !
पहले आते थे तो सबसे पहले याद आते थे ,
अब तो आलम ये है के सब के बाद आते हो !!-
15 JAN 2021 AT 17:32
धड़कन ये कहती है के भूले नहीं है हम ,
ये भी नहीं की याद बहुत याद आते हो !
पहले आते थे तो सबसे पहले याद आते थे ,
अब तो आलम ये है के सब के बाद आते हो !!-