QUOTES ON #ILZAAM

#ilzaam quotes

Trending | Latest
15 JUL 2020 AT 8:25

बदल जाने का इल्ज़ाम
सिर्फ तुम्हे ही क्यों दू
जब की समय के साथ साथ
मैं भी बदल गई हूं

-


2 JUL 2020 AT 8:54

चाहे कितनी शिद्दत से मांग लो यहां हर मुरादे
पूरी नहीं होती!
अगर लोग दिल से निभाते तो प्रेम कहानियां
अधूरी नहीं होती!

-


19 SEP 2020 AT 20:09

दिल के पुराने इल्ज़ाम-ए-मर्ज़ , ने रुखसत नहीं ली ।
तुमने , उसपे नए इल्ज़ामात की पट्टी चढ़ा दी ।
और ज़ख्म फिर से हरे कर दिए ।


-


15 NOV 2019 AT 21:33

कहीं अब मुलाक़ात हो जाए हमसे,
बचा कर के नज़र गुज़र जाइएगा...
जो कोई कर जाए कभी ज़िक्र मेरा,
हंसकर फिर सारे इल्ज़ाम मुझे दे जाइएगा🤐...।।।

-


5 JUL 2018 AT 13:08

“Tumpar kya hi ilzaam lagate
hum yaadon ke liye,
Ye toh hamari yaaddasht thi jo
kamzor nahi huyi...!”

-


19 APR 2020 AT 18:57

मेरे सिर पर एक इल्ज़ाम है
मेरा दिल किसी के नाम है

-


16 JUL 2020 AT 20:53

Tum bhi kmaal krte ho
Galtiyan tumhaari hain
Aur tum ilzaam hamare
Naam krte ho.

-


2 AUG 2019 AT 12:10



इस झूठी दुनियां में इल्जा़मों के घेरे हैं...
उड़ती हुई पतंगों पर बे-जोड़ पहरे है...
काफ़िर इंसान जहां गली-गली में ठहेरे हैं...
अरे,
यहां उन लोगों के बसेरे है जो तेरे मुंह पर तेरे और मेरे मुंह पर मेरे हैं...

-


28 MAY 2020 AT 12:09

वक़्त बेवक्त इल्ज़ामों में घिरे है
क्या कहे इंसानो में घिरे है!

-


17 APR 2018 AT 10:55

"Yaadasht mere yaar ki kamzor thi,
Aur bhulane ka ilzaam usne mujh par lga diya..."

-