हादसा-ए-इश्क़ मे उनसे मुलाक़ात हो गई ।।
हम मरीज हो गए,
उनकी आँखें हमारा इलाज हो गई ...-
सबसे बड़ा रोग
"क्या कहेंगे लोग ??"🤷♀️
इस रोग का एक ही इलाज है 🤔
"भाड़ में जाये लोग"😜-
Ilaaj Ye He Ke Majboor Kar Diya Jaau..!!
Ase To Kabhi Kisi Ki Suni Nahi Mene..!!
-
मोहब्बत के मरीज भी अजीब होते है जनाब,
इलाज भी नहीं करवाते और तड़पते भी रहते हैं।-
तेरी मुस्कान से,
सुधर जाती है तबियत मेरी
बताओं ना...
तुम इश्क़ करते हो या इलाज-
इतना सा इलाज था हमारा,
बस एक बार पूछ लेते "क्या हाल है तुम्हारा"।
-
Roh me dard ho to dawa kaam nahi ati
Kuch takleefaun ka ilaaj Sirf Sajda hai
-
Dillo pr pather rakh kr karna padhta hai ilaaj...
Un zakhamo ka Jo Dill me samaa jaatey hai...-
हार गए सारे हकीम वैद्य मेरे मर्ज़ को
ढूंढते ढूंढते,
क्या करूँ जनाब,
इश्क़ का रोग लगा है मुझे,
इलाज किसी के पास नहीं है......!-
दर्द ए ग़मों का इलाज मुफ्त मिलता है
यकीन मानों सजदों में सुकून मिलता है
© सुहैल अनवर-