QUOTES ON #I_AM_SORRY

#i_am_sorry quotes

Trending | Latest
4 JUN 2020 AT 9:40

कर्मो की सजा मिलती है अगर
तो है भगवान इसे सच कर दिखलाओ ना
मौत से भी बदतर है कुछ अगर
उन्हें कुछ ऐसी ही सजा देकर दिखलाओ ना

-


25 DEC 2020 AT 23:17

अगर रूठे को मनाना हो
तो उसे मनाए कैसे?
गलती तो हुई है
पर अब उसे सुधारे कैसे?
हम तो गुस्से में कह चुके
अब उस इंसान को वापस लाए भी तो कैसे?
समझ नहीं आ रहा
ये गलती हमसे हुई कैसे?
जान से भी ज्यादा जिसे चाहा
उसे अनजान कर चुके
अब करे भी तो करे कैसे?
रूठे को मनाए भी तो कैसे?

-



अजीब से शब्द है ये I am sorry
सामने वाले कि जान तक ले लो
और बड़ी खुबसूरती से कह दो
I am sorry "मुझे माफ कर दो"😊😊

-


26 MAY 2017 AT 12:17

जिंदगी मौत के इंतज़ार में पल पल मर रही
लो बहुत हुआ जागना अब तो मैं सो रही
अलविदा........

-



जनाब....भुला देना हमारी फितरत में नहीं
ग़र तुम याद ना आओ तो हमारे दिन नहीं गुजरते ।

-


21 SEP 2019 AT 16:46

I aM soRRy😔

-


17 SEP 2021 AT 22:56

वादा रहा.......
पहले की गलती दुबारा नहीं दोहराएंगे..,
कुछ भी हो जाएंगे पर तुम्हे छोड़ के कहीं नहीं जाएंगे...!

-


26 MAY 2019 AT 17:43

बेखबर नही हूँ मैं।
बस थोड़ा शांत हो गया हूँ ,
क्यों कि कही मेरी खबर तुम्हारी तड़प ना बढ़ा दे।
थोड़ा टूट गया हूँ,
और खुद को थोड़ा ज़िन्दगी से दूर ले जा रहा हूँ,
थोड़ी सी और साँसें बाकी है कुछ दिन और।।
फिर अपनी हस्ती खत्म पर मेरा प्यार अमर रहेगा।।
मैन सिर्फ तुम्ही से प्यार किया है और देखो ऊपर वाले कि माया दूर भी तुझसे ही हूँ।।।
पर कोई नही तुमसे दूर होकर मैं अकेले थोड़े रह सकता हूँ ये तो तुम्हे भी पता है।
मैं जल्द ही जान छुड़ाकर अपनी रूह लेकर तुम्हारे पास आऊंगा और साथ रहूंगा,फिर कोई हमे अलग भी नही कर सकता।।

-


18 MAY 2018 AT 23:26

I am sorry that I don't let you be happy but believe me, all I ever wanted was your happiness and I wanted it to be with me, but I forgot what we want is not what others want.
I made you angry, I made you hate me
Yet,I blame you for all my tears, all my cuts, when it's me who is responsible for everything.
I say you will realize your mistakes but I don't realize, it was all my mistake for which you are being blamed.
I am sorry dear, I am sorry.

-


18 SEP 2021 AT 18:20

हमसे वादा जरा सोच समझ कर करना मेरी जान,
हम वादों पर ज़िन्दगी गुजार दिया करते है।।

-