आज शाम फिर से उनसे इबादत में
तुझे मांगा तो जवाब आया
" मत कर इतना जतन उसे अपनाने
की एं आशिक़
वो खुद की किस्मत में किसी और को
अपना बना चुकी है एं आशिक़ । "
-
18 DEC 2019 AT 21:02
14 JUL 2018 AT 18:57
♾Everyone have their own perspective..
Which few people fail to consider..♾-
12 APR 2021 AT 7:47
दर्द मेरे जीवन की वजह बन जाये,
शाम ढले तकिये पे सर रखु
तो आसुंओ की बौछार हो जाये
चंदा को तक कर बातें करना चहूँ
तो भोर हो जाये,,,
इतनी तन्हाई काफ़ी हो जाये कि
दर्द मेरे जीवन की वजह बन जाये।।
-
13 FEB 2022 AT 22:32
जिंदगी के सफर मे बहुत ठोकरे खाई है
झूठे हमदर्दो ने दिल पर चोट लगाई है।।— % &-
12 MAY 2018 AT 20:18
"It's not the love that hurts, it's His/Her ignorance" Does.
-
30 JUN 2020 AT 21:09
फिर किसी जहाँ में हो तुझसे
मुलाकात की तम्मन्ना लिख रहा हूँ।।
टूट कर हार रहा हूँ मैं अब मानो कि
ज़िन्दगी का आखिरी पन्ना लिख रहा हूँ।।
-