हालात के सब मारे हैं लेकिन
गरीब सा कोई लाचार नहीं होता
(Read in caption)
-
वादे झूठे ही रहे.
विश्वास सच्चा ही रहा.
भरने लगे ज़ख्म.
दर्द पक्का ही रहा.
तारीख़-ए-वस्ल दूर रही.
इंतज़ार अच्छा ही रहा.
बड़ी हो गई सोच
प्यार बच्चा ही रहा.
-
वाह रे मेघ, क्या रुख मोड़ा है.
बहाना तो देखो, कहते हैं पानी थोड़ा है.
जब थोड़ा था पानी तो घुमड़ कर आए ही क्यों.
जब बरसना ही नहीं था तो सावन के गीत गाए ही क्यों.
कभी तो बिन मौसम बरसते थे तुम.
कभी तो मुझे खूब भिगाते थे.
आज आंखे सूख गई मेरी राह तकते तकते
और तुम कहते हो कि आ नहीं सकते?
माना बंजर हो गई हूं, माना अब वो बात नहीं.
ना मैंने पुकारा था कभी, तुम भी कभी आए नहीं.
लेकिन आज आ जाओ, एक बार भिगा जाओ.
ये दिल अभी भरा नहीं.
ये दिल अभी भरा नहीं.
-
or may be
this is it,
all I have to
do is, erase
those two
extra dots
you left me
with-
Can we be strangers once again?
Just One more time, come Cross my lane
Greet me the same way, treat me the same way
Oh just don't cheat me the same way
This time come with a plan
May be on the same date
The Ist of Jan!
Don't ruin our friendship with a desultory flip
Boy, don't you dare to come here for a trip!
For I want you back In my life
Your silence cut me in slices with a knife
Let us start it once again
Let us be a cloud that won't rain
Baby this time
we'll keep those words unsaid
Won't even try to paint
the Yellow Roses Red.
-
How mind gives a command
To delete the unwanted Data
And Heart creates a backup
Automatically.
-