Discipline is the bridge between goals and accomplishment.
-
"ताअरुफ़" मेरे शहर के लिए चंद - शब्द हाज़िर है,
आओगे "हुजूर",और "तबिय्यत" बदल जायेगी....!!-
हुगली नदी से आती
शीतल बयार
दिल में बहती
कविता की धार
काश मिल जाते
तुम एक बार
हावड़ा ब्रिज पर टहलते
इस पार से उस पार
करता प्रेम मनुहार
कैसे नहीं लिखता
पंक्तियां दो चार-
तारीफ़ क्या करे आपके शहर की,यहां की फिजा बड़ी निराली है...
इसकी हवा में वो जादू है...हमारी तबीयत सवर जाती है...
(Sc)
The city of joy कोलकाता....-
When you see the Howrah Bridge from the second Hooghly Bridge, you feel a different serenity.
-
पर्वत के
पाषाण हृदय से निकल
पथरीली राहों में चल
पहुंची गंगा कोलकाता
बहती कलकल
निश्छल निर्मल
कहलाती यहां हुगली
बड़ी मनचली
प्रेमी हृदय थामना चाहे
जब भी उसका हाथ
जाती फिसल
सागर से मिलने को बेकल
हरछण हरपल-
तेरी तस्वीर से बात किए एक अरसा गुज़र गया है,
मालूम पड़ता है दिल में बगावती खयाल आ गए हैं।।-
Howrah bridge remains a favourite sight for me. Even when I don't see her.
-
Kolkata is a picturesque when seen from the Howrah bridge. It gives you a feel as though you live in some peninsula to admire its serenity.
I was dying to capture this particular scene with this particular music. Kolkata is a must visit for everyone ❤
-
कुछ कमियाँ मुझमे थी ,
कुछ कमियाँ लोगो मे थी।
फर्क सिर्फ इतना सा था,
लोग गिनते थे और हम नजरअंदाज करते थे।।
-