कितनी भी मोहब्बत करूं कम लगती है,
तूं मेरे आसमा की ज़मीन लगती है,
एक तेरे शिवा अब कुछ नही हासिल मुझे,
जो तू साथ हो तो मेरी कहानी भी हसीन लगती है।-
WRITER BY PASSION..📝
CRICKETER BY LOVE...🏏
Instagram ... read more
कितना चाहने लगे हैं तुमको ये खुद नही जानते,
हां पर तेरी खूसबू से भी पहचान जाते हैं तुमको।
अब बातें दिन रात महीने साल की नही करनी तुमसे,
अब तेरी ज़ुल्फो में पूरी ज़िन्दगी बितानी है।
माना नही आता मुझे रांझे जैसा इश्क़ करना,
पर इतना जरूर सीखा है की तेरी खुशियों के आगे कुछ भी नहीं।-
क्या बताऊं तुम्हे किस कदर मोहब्बत है तुमसे,
जो खुद को ढूंढने निकलूं तो भी तुमसे जा मिलता हूं।-
ये सर्दी अब चाई से नही जाने वाली,
इस बार तुमको करीब आना होगा।-
कुछ यूं बदनाम हो जाएंगे तेरी मोहब्बत में,
की खता कुछ भी हो इल्ज़ाम तुझपे लगेगा।-
ढूंढ लूंगा तुम तक पहुंचने का हर रास्ता,
तुम किसी मोड़ पर बस थोड़ा सा इंतजार कर लेना।-
बस इतना हक चाहिए तेरी ज़िन्दगी में मुझे,
कभी उदास हो तू तो तेरी मुस्कान बन सकूं।।-
धड़कन संभालू या सांस काबू में करूं,
तुझे नजरभर देखने में आफत बहुत है।-
कुछ यूं गुज़र जाती है मेरी शामें तेरे साथ,
मैं वक़्त को रोकना चाहता हूं और,
ये रेत की तरह हाथों से फिसल जाता है।-