CA Vikash Upadhyay   (विकास)
882 Followers · 1.0k Following

read more
Joined 23 May 2018


read more
Joined 23 May 2018
9 JAN 2022 AT 9:08

कितनी भी मोहब्बत करूं कम लगती है,
तूं मेरे आसमा की ज़मीन लगती है,
एक तेरे शिवा अब कुछ नही हासिल मुझे,
जो तू साथ हो तो मेरी कहानी भी हसीन लगती है।

-


29 DEC 2021 AT 8:52

कितना चाहने लगे हैं तुमको ये खुद नही जानते,
हां पर तेरी खूसबू से भी पहचान जाते हैं तुमको।

अब बातें दिन रात महीने साल की नही करनी तुमसे,
अब तेरी ज़ुल्फो में पूरी ज़िन्दगी बितानी है।

माना नही आता मुझे रांझे जैसा इश्क़ करना,
पर इतना जरूर सीखा है की तेरी खुशियों के आगे कुछ भी नहीं।

-


28 DEC 2021 AT 9:32

क्या बताऊं तुम्हे किस कदर मोहब्बत है तुमसे,
जो खुद को ढूंढने निकलूं तो भी तुमसे जा मिलता हूं।

-


8 DEC 2021 AT 16:20

ये सर्दी अब चाई से नही जाने वाली,
इस बार तुमको करीब आना होगा।

-


2 DEC 2021 AT 16:59

कुछ यूं बदनाम हो जाएंगे तेरी मोहब्बत में,
की खता कुछ भी हो इल्ज़ाम तुझपे लगेगा।

-


7 NOV 2021 AT 9:39

ढूंढ लूंगा तुम तक पहुंचने का हर रास्ता,
तुम किसी मोड़ पर बस थोड़ा सा इंतजार कर लेना।

-


27 SEP 2021 AT 15:13

बस इतना हक चाहिए तेरी ज़िन्दगी में मुझे,
कभी उदास हो तू तो तेरी मुस्कान बन सकूं।।

-


27 SEP 2021 AT 15:06

धड़कन संभालू या सांस काबू में करूं,
तुझे नजरभर देखने में आफत बहुत है।

-


25 SEP 2021 AT 23:46

कुछ यूं गुज़र जाती है मेरी शामें तेरे साथ,
मैं वक़्त को रोकना चाहता हूं और,
ये रेत की तरह हाथों से फिसल जाता है।

-


12 AUG 2021 AT 0:44

तुम समझना मेरी बातों को,
सुन तो ये दुनिया भी लेती है।

-


Fetching CA Vikash Upadhyay Quotes