QUOTES ON #HONTH

#honth quotes

Trending | Latest
30 APR 2019 AT 12:57

मेरे होंठ जब मिले थे तेरे होंठों से,
तब से जाना ही नही मैंने प्यास क्या है..!!!

-


11 APR 2020 AT 15:05

पहन नाक में जेवर,
सुर्ख होंठों से मुस्करा रही हो।
क्या बात है,
तुफां ला दिया है या ला रही हो।

-


15 SEP 2019 AT 11:06

झूठे लबों को अक्सर,
आंखे गिरफ्तार करवा देती है..

-


4 AUG 2019 AT 13:27

Sunne aaya hu mai dard tumhara,
Kaho,
Honton ko siye betha hu..

-


1 SEP 2020 AT 19:15

वो जो होंठों को,
दांतों के बीच दवाती हैं.
दिल तड़प उठता हैं मेरा,
मेरी जान अटक जाती है.

-


18 NOV 2021 AT 19:29

तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
मेरे इस दिल में, उड़े फिर, यूँ तितलीयाँ रे
तूने यह, क्या कर दिया, अरे ये, क्यों कर दिया
मेरे इस, दिल का देखो, अब क्या, हाल हुआ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
तेरी इन पलकों पर, बैठे हैं जो, यह भवरे
फिर मेरी, इस धड़कन को, तू कैसे सुने रे
ख्वाबों की दुनिया में, तू ही, तो रहे मेरी
अब तेरे ही, सपने मैं तो, हाँ रोज बुनुँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
होंठों पे जो मेरे, तेरे होंठों की, जो नज़र है
ऐसी ही तो हालत, अब हो रही, इधर है
तेरे इन लबों पें, जो प्यारी सी, इक नमी है
आ इन, प्यारी सी बूँदों से, मैं प्यास, बुझा लूँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
मेरी तन्हाई में, तेरा ही, नाम लिखा है
बातें मैं यादों में, तुम से ही, तो करुँ रे
आँखें बन्द कर के, दीदार करुँ, बस मैं तेरा
तेरी इस हँसी पे, मैं जाँ अपनी, निसार करुँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
चल आ, इन लम्हों को, थोड़ा सा चुरा लें
यादों की डिबिया में, आ इन को, छिपा लें
दूर कहीं यूँ, बेफिक्री हो, बस संग यूँ हमारे
चल आ, ढूँढ लें हम, कोई ऐसा जहाँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐


-


10 SEP 2020 AT 11:48

मैं उसकी नज़र से जो पी लूं,
होंठों से चढ़ी उतर जाएगी.
होंठों से गर वो पिला दे हमें,
सारी ज़िन्दगी नशें में गुज़र जाएगी.

-


3 NOV 2017 AT 22:40

Kaashh...!
"Tere Makhmali - Gulabi Hothon par, mera bhi Ek Naam hota...!"

-


4 JUL 2021 AT 22:56

जिनके नसीब में होंठो के जाम नहीं होते हैं ,✌️
वो अक्सर शराब के जाम से मोहब्बत कर बैठते हैं।।

-


14 SEP 2020 AT 21:13

फ़ूल भी कभी-कभी,
तलवार बन जाते हैं,
मेहबूब से मिलकर आते हैं,
तो उनके मिजाज़ बदल जाते हैं.
कांटे तो सिर्फ़ जख़्म देते हैं फ़हीम,
उसके होंठों से छुएं फ़ूल तो मार जाते हैं.

-