मेरे होंठ जब मिले थे तेरे होंठों से,
तब से जाना ही नही मैंने प्यास क्या है..!!!-
पहन नाक में जेवर,
सुर्ख होंठों से मुस्करा रही हो।
क्या बात है,
तुफां ला दिया है या ला रही हो।-
वो जो होंठों को,
दांतों के बीच दवाती हैं.
दिल तड़प उठता हैं मेरा,
मेरी जान अटक जाती है.-
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
मेरे इस दिल में, उड़े फिर, यूँ तितलीयाँ रे
तूने यह, क्या कर दिया, अरे ये, क्यों कर दिया
मेरे इस, दिल का देखो, अब क्या, हाल हुआ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
तेरी इन पलकों पर, बैठे हैं जो, यह भवरे
फिर मेरी, इस धड़कन को, तू कैसे सुने रे
ख्वाबों की दुनिया में, तू ही, तो रहे मेरी
अब तेरे ही, सपने मैं तो, हाँ रोज बुनुँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
होंठों पे जो मेरे, तेरे होंठों की, जो नज़र है
ऐसी ही तो हालत, अब हो रही, इधर है
तेरे इन लबों पें, जो प्यारी सी, इक नमी है
आ इन, प्यारी सी बूँदों से, मैं प्यास, बुझा लूँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
मेरी तन्हाई में, तेरा ही, नाम लिखा है
बातें मैं यादों में, तुम से ही, तो करुँ रे
आँखें बन्द कर के, दीदार करुँ, बस मैं तेरा
तेरी इस हँसी पे, मैं जाँ अपनी, निसार करुँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
चल आ, इन लम्हों को, थोड़ा सा चुरा लें
यादों की डिबिया में, आ इन को, छिपा लें
दूर कहीं यूँ, बेफिक्री हो, बस संग यूँ हमारे
चल आ, ढूँढ लें हम, कोई ऐसा जहाँ रे
तू जो करती है, यूँ मुझ को इशारे
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐
-
मैं उसकी नज़र से जो पी लूं,
होंठों से चढ़ी उतर जाएगी.
होंठों से गर वो पिला दे हमें,
सारी ज़िन्दगी नशें में गुज़र जाएगी.-
Kaashh...!
"Tere Makhmali - Gulabi Hothon par, mera bhi Ek Naam hota...!"-
जिनके नसीब में होंठो के जाम नहीं होते हैं ,✌️
वो अक्सर शराब के जाम से मोहब्बत कर बैठते हैं।।-
फ़ूल भी कभी-कभी,
तलवार बन जाते हैं,
मेहबूब से मिलकर आते हैं,
तो उनके मिजाज़ बदल जाते हैं.
कांटे तो सिर्फ़ जख़्म देते हैं फ़हीम,
उसके होंठों से छुएं फ़ूल तो मार जाते हैं.-