"तेरे शहर से अच्छा मेरा गांव हैं"
पिता की बातें हैं, सच्ची ज़ज़्बातेँ हैं,
माँ के आंचल में ममता का छांव है।
तेरे शहर से अच्छा............
पौधों के फूलें हैं ,पेड़ो के झूले हैं
नीम और पीपल की ठंडी छाँव है।
तेरे शहर से अच्छा ...........
स्कूली बस्ते हैं ,कच्चे रस्ते हैं ,
बच्चों के दौड़ते हुए नंगे पांव हैं।
तेरे शहर से अच्छा..........
नहीं जलते तरक्की से,दोस्ती पक्की से,
बड़े -बुजुर्गों का लगता यहां ठाँव है।
तेरे शहर से अच्छा............
बचपन की यादें हैं, छोटी तलाबें हैं
उनमें चलते हुए कागज के नाव हैं।
तेरे शहर से अच्छा.............-
Hmmराही हो तुम
Hmmसफर भी हो
ऐ मेरे hmmराज़ बता
तेरे hmm का राज़ क्या है?-
तुम्हे दिखता नहीं
मेरा प्यार दिल की
कच्ची हो क्या...?🤷🏻♂️
हर बात पर Hmm
लिखती हो, छोटी
बच्ची हो क्या...?😜-
Tumse pyar nhi phir bhi pyare lagte ho tum...jab tum apni harkato se sab ko hasa dete ho..
-
तुम ये ना करते तो वो करते
हमें यक़ीन था तुम कुछ तो करते
कर के तो देखते झूठा वादा ही
हम सच मानकर उसे पूरा जरूर करते
की अच्छा हुआ तुम चले गये
वरना हम खुद से मुलाकात कैसे करते-
स्त्री को समझना तो थोड़ी दूर की बात है,
पहले कोई उसके हम्म्म्म को तो समझ लो। — % &-
Meri khamoshiyon mein
Bahut kuch chupa hua hai,
Hum keh Nahi paayege
Tum samaj Nahi paaoge✨-
ruthungaa agar tujse to
es kadar ruthungaa ki ,,
ye terie aankhe meri ek
jhalak ko tarsengi !!-
One of the best feeling in the world is when you are hugging the person you love and they hug you back even tighter.
-