Tumhare pyar ne sikhaya jeena mujhe...
Zindagi k har dukh se nikala mujhe..
Ye di hui zindagi tumhari hi hai
Jisne hasna sikhaya mujhe...
Tumne meri khamoshiyo
ko kab padh lia pta hi na lga....
Mano tum tum nahi or main main
nahi bs ye khuda ki inayat haii....
Jisne tumhari hi aagosh mein
jeena sikhaya mujhe......
-
हालात तो मेरे कुछ यूँ है,उस
पिजरे में कैद पंछी कि तरहा,
जो रोना तो चाहता है ,मगर
दुनिया के सामने उसे हँसना,
पडता हैं......-
फिर से मुझे हसना सिखा दे,
ऐ ज़िन्दगी वो बचपन लौटा दे।
- निहारिका यादव
-
Bahut kuch kho ke kuch to seekh liya hai.
Hasna to nahi bolunga par haan jeena seekh liya hai...!!!-
हंसना भी जरुरी है...
चौतरफा गम का ही साया ,दिमाग बोला कहाँ फसाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..
सूरज ने भी बहुत सताया,बारिश ने भी खूब भिगाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..
रातो ने भी खूब जगाया, दिन में भी अंधेरो का साया,
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..
जिसको चाहा उसने भी रुलाया, हाल पूछने कोई ना आया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..
बुरा भला सब समझाया,गिरते- गिरते खुदको बचाया..
दिल बोला ये सब फितूरी है,और हंसना भी जरुरी है..-
हंसते हंसते रोना सीखो l
रोते रोते हंसना सीखो ll
क्योंकि दो पल की है जिंदगी
इसे खुल कर जीना सीखो ll
-
यूं ही बैठे बिठाए फिर से दिल को बेकरार कर बैठें
उसने मुस्कुराया और हम फिर से ग़ज़ल लिख बैठें-
मैं भी कभी हँसता खेलता मुस्कुराता था
कल एक पुरानी तस्बीर में देखा खुद को-
वो आँसू ज्यादा दर्द देते हैं,
जिनको आँखों में छुपाकर हँसना हमारी मजबूरी हो।।-