कुछ लोगों ने मुझे यूं ठुकराया है..
की मैंने उनके दिलों में घर कभी नहीं बना पाया है..।।
इन लोगों ने मुझे कभी भी पराया नहीं बोला..
हां, पर अपना भी कभी नहीं बोल पाया है..।।-
Caffeine lover | Bibliophile
Writes life and love mostly o... read more
मेरे ज़िदंगी के सफर का एक अधूरा किस्सा है तू...
हां, मेरे इस दिल को जो पूरा कर दे वो हिस्सा है तू...।।-
कुछ शहरों ने मुझे यूं ठुकराया है..
की मैने उनमें घर कभी नहीं बना पाया है..।।
इन शहरों ने मुझे कभी भी पराया नहीं बोला..
हां, पर अपना भी कभी नहीं बोल पाया है..।।-
सारी ख्वाहिशें हमने यूहीं एक एक करके हार दी है..
जिदंगी तुम्हरे बिन जीने की बात भी हमने आज फिर से ऐसे ही हस के टाल दी है..!!-
The world of few writers maybe dark..!!!
Enter at your own risk.
Or let me repeat....
Do not ENTER..!!!-
प्यार तो हमने तुमसे बेइंतहा किया है...।।
हां, झूट बोलते थे कि अब याद नहीं करते...
हर दिन, हर पल, हर एक सांस किया है...।।-
I was reallocating to a new place..
Started packing and was done away with it in 10 minutes..
Thats how long it takes to move away from a place..
PHYSICALLY..!!-
सफर खूबसूरत है अगर मंज़िल से भी...
तो क्यों ना हम इस सफर में ही खो जाते है...।।
आओ, गले लग जाओ...
अब हम एक दुसरे के हो जाते है...।।-
समय इश्क़ के सारे इम्तिहान मिटा देता है ।।
मिले या ना मिले, इंसान मिटा देता है ।।-
अपने लेखक के किरदार में हमने थोड़ा कम लिखा है ।
क्या बताएं ,
जितना भी लिखा है , सारा आंखें नम कर लिखा है ।।-