Shubham Agrawal   (shubh_agr)
4.1k Followers · 24.9k Following

read more
Joined 24 December 2017


read more
Joined 24 December 2017
26 MAR 2020 AT 14:04

कुछ लोगों ने मुझे यूं ठुकराया है..
की मैंने उनके दिलों में घर कभी नहीं बना पाया है..।।
इन लोगों ने मुझे कभी भी पराया नहीं बोला..
हां, पर अपना भी कभी नहीं बोल पाया है..।।

-


21 NOV 2019 AT 2:18

मेरे ज़िदंगी के सफर का एक अधूरा किस्सा है तू...
हां, मेरे इस दिल को जो पूरा कर दे वो हिस्सा है तू...।।

-


9 OCT 2019 AT 13:00

कुछ शहरों ने मुझे यूं ठुकराया है..
की मैने उनमें घर कभी नहीं बना पाया है..।।
इन शहरों ने मुझे कभी भी पराया नहीं बोला..
हां, पर अपना भी कभी नहीं बोल पाया है..।।

-


16 AUG 2018 AT 23:00

सारी ख्वाहिशें हमने यूहीं एक एक करके हार दी है..
जिदंगी तुम्हरे बिन जीने की बात भी हमने आज फिर से ऐसे ही हस के टाल दी है..!!

-


23 JAN 2018 AT 13:13

The world of few writers maybe dark..!!!
Enter at your own risk.
Or let me repeat....
Do not ENTER..!!!

-


24 NOV 2019 AT 12:56

प्यार तो हमने तुमसे बेइंतहा किया है...।।
हां, झूट बोलते थे कि अब याद नहीं करते...
हर दिन, हर पल, हर एक सांस किया है...।।

-


24 OCT 2019 AT 1:43

I was reallocating to a new place..
Started packing and was done away with it in 10 minutes..
Thats how long it takes to move away from a place..
PHYSICALLY..!!

-


17 SEP 2019 AT 22:49

सफर खूबसूरत है अगर मंज़िल से भी...
तो क्यों ना हम इस सफर में ही खो जाते है...।।
आओ, गले लग जाओ...
अब हम एक दुसरे के हो जाते है...।।

-


15 AUG 2019 AT 23:24

समय इश्क़ के सारे इम्तिहान मिटा देता है ।।
मिले या ना मिले, इंसान मिटा देता है ।।

-


6 DEC 2018 AT 23:15

अपने लेखक के किरदार में हमने थोड़ा कम लिखा है ।
क्या बताएं ,
जितना भी लिखा है , सारा आंखें नम कर लिखा है ।।

-


Fetching Shubham Agrawal Quotes