Paid Content
-
एक अक्स ही तो बचा है तेरा मेरी आंखों में
हकीकत न सही
चंद रातों के लिए इसे मेरा ख्वाब हो जाने दे
यह माना कि तू कभी मेरा हमसफ़र नहीं था
उम्र भर न सही
कुछ कदमों के लिए शरीकेसफर हो जाने दे
तू तो कभी मेरी तमन्नाओं में हुआ करता था
अब ख्वाइश में न सही
कुछ लम्हे मेरी मकबूल दुआओं में हो जाने दे
सहर के आते ही शब रुखसत हो जाती है
फिर इंतज़ार किसका
शब की उम्र इन तारीकी में तमाम हो जाने दे
-
तन्हाई जिसे अंदर से खाये जाये
बस दिखाबे का वो मुस्काये जाये
बेवफ़ाई करो तो न करो मोहब्बत
कोई तन्हा शख़्स ये बताये जाये
भूल गया वो हक़ीक़त की दुनिया
झूठी दुनिया के ख़्वाब सजाये जाये
बाँटे है सभी को ख़ुशी वो अपनी
पर ग़मो को दिल मे ही दबाये जाये
ख़ुद के सिवा न कोई भी वफ़ा करे
सबको बात यही वो समझाये जाये
साजिद' हर दुआ क़ुबूल होगी तेरी
तू सर सज़दे में रोज़ झुकाये जाये-
इतनी तो बड़ी उम्र भी न थी ऐ ज़िन्दगी,जितने बड़े तेरे इम्तिहान थे,हर फैसला तूने लिया कुछ फैसलों का हक हमें भी दे दे।तेरी हर हकीकत को अपनाया हमने हमारे कुछ ख्वाबों को भी हकीकत हो जाने दे।
-
शिकायतें गिले-शिकवे और हसरत होती है
क़द्र इज्ज़त जहाँ हो वहीं मोहब्बत होती है-
जिन्दगी की तस्वीर मुकम्मल कर रहा हूँ
तकदीर से नहीं मैं तदबीर से उभर रहा हूँ
दिल जितना चाहे कि तुम कराे बुराई मेरी
करके दर किनार सबकाे मैं निखर रहा हूँ-
FB@myquotesdiarymonster
IG@my.quotes.diary
"Dard to haqeeqat ne diya...
Yaadein to aaj bhi pyaari hain...!!!"-
खो ही जायेगी सभी की पहचान एक दिन
सब के सब नज़र आयेंगे परेशान एक दिन
ये बहारें ये वादियां और ये हसीं नज़ारे भी
देख लेना सब हो जायेंगे वीरान एक दिन
अफ़सोस बहुत है,एक रोज़ वो भी आयेगा
मिटा डालेंगे इंसान ही को इंसान एक दिन
कोई इंसानियत जब कहीं बाक़ी न रहेगी
तो हुकूमत करेंगे सभी पर शैतान एक दिन
कुछ न दिखेगा, वफ़ा न मोहब्बत न इश्क़
ये अपने भी लगने लगेंगे अंजान एक दिन
किसी को किसी की भी बर्दाश्त न रहेगी
लोग सब हो जायेंगे इतने हैवान एक दिन
इस जिस्म को ज्यादा न संवारना"साजिद
निकल जायेगी इसमें से भी जान एक दिन-
_चाहत_
हक़ीक़त है गालिब
के चाहत बांटने वाले
तड़पते है अक्सर
तडपती चाहत के लिये-