मॉं हमारी पहली गुरु होती है...
मॉं को समर्पित ये कविता ..-
#Adversity
Nothing or No one could teach you more than the adversity itself.
It has the finest tune of teaching.-
It's rightly said that teaching is not a service or job or profession. It is the Pillar of society.
-
O Teacher you made me learn,
You taught me how to earn,
You gave me all types of knowledge,
You were with me always in school and college.
O Teacher !you always arose my error,
Only to show my true image in mirror,
for making me very good,you punished,
That's why all the bad thing I banished,
It had become a true realation .
You made me understand that there should not be hesitation,
Now,fluent and true speaking is my a Intention.
You made me understand ,how to play,
You interpretend,how to enjoy with plant and clay.
Thank you ,teacher,for being so kind,
Thank you,for developing my soul,and mind.
Surbhi Sonali
-
Part1
जब बच्चे होंते हैं सब बैठे
तब खड़ा होकर पढ़ाता हूं
श्यामपट्ट पर श्वेत शिला से
कभी लिखकर पाठ पढ़ाता हूं
बच्चों को जल्दी याद हो जाएं
इसलिए कविता गाकर सुनाता हूं
यूं ही नहीं मैं टीचर बन जाता हूं।
बच्चे स्कूल गर देर से आवैं
तो उनकी डांट लगाता हूं
इसलिए स्वयं समय पर पहुंचने
की पूरी कोशिश करता हूं
चाहे आए आंधी बारिश
या देर से खुले आंख
यदि न हो नाश्ता तैयार
तो भी समय पर पहुंचता हूं
यूं ही नहीं मैं शिक्षक बन जाता हूं।
जब आता है तेज़ बुखार
या आए सर्दी जुकाम
तब भी पढ़ाने आता हूं
जब होता है सर दर्द बहुत
आज नहीं पढ़ाऊंगा कहते कहते
पूरी अवधि पढ़ाता हूं
यूं हीं नहीं मैं टीचर बन जाता हूं।-
मां- बाप जैसे उस्ताद, खुदा की रहमत है मेरे पास
प्यार, डांट, रोक-टोक जैसी ने'मत है मेरे पास
रहबर हैं, हमदम भी और 'शान' ये गम ख्वार भी
कामयाब मैं होऊंगा, उस्ताद की उल्फत है मेरे पास-