Furkan Ali 'Shan'   (Furk@n Ali shan)
2.2k Followers · 423 Following

Joined 31 October 2018


Joined 31 October 2018
13 APR AT 9:38

तुम जो करोगे 'शान' यूं ग़म -ए- फ़िराक़ को बयां

दास्तान -ए- हिज़्र हमारी को फिर रोयेगा कौन

-


1 APR AT 14:40

दिन ईद का और महबूब की कॉल तक नहीं
रोज-ए-ईद थी कि रोज-ए-क़यामत थी ईद ये

राह-ए-इंतेजार में गुज़र गया 'शान' दिन सारा
इब्तिदा-ए-हिज़्र की पूरी अलामत थी ईद ये

-


30 MAR AT 21:12

दिन ईद का आज है 'शान'
गले लगते हुए दोस्त स्टेटस पे आयेंगे

हमारी तो ईद तब होगी
जब वालिद हमारे हमें गले से लगायेगे

-


26 FEB AT 17:37

मेरे हाथों में तेरा मेहताबी मासूम चेहरा हो
हमारे आस पास खुशबुओं का पहरा हो
मैं सुनूं जिस घड़ी 'शान' धड़कन तेरी
बस सांसे चल रही हों और वक्त ठहरा हो

-


15 DEC 2024 AT 9:14

प्यार सीखा है उसने मुझसे
अब किसी से 'शान' खूब इश्क वो निभायेगी

रूठ जाएगा जब शोहर उसका
मेरी ग़ज़ल शायरी सुनाकर उसे वो मनाएगी

-


2 AUG 2024 AT 9:08

याद हैं 'शान' तुम्हें ख़्वाब अब तक मेरे
मैं तुम्हें वैसे ही गले लगाना चाहता हूं

गोद में रख सर, तू देखना अश्क आंखो में
कुछ यूं तुझे मैं ये दर्द दिखाना चाहता हूं

-


9 JUL 2024 AT 11:59

नेक सीरत, खूबसूरत और बा हया है वो
इल्म ओ हिक्मत का जलता दिया है वो
उसकी मां जैसी हैं खूबियां 'शान' उसमें
सर से पांव तक अपनी मां पर गया है वो

-


19 JUN 2024 AT 12:11

कयामत नजरें, उसके होंट गुलाबी
रूख पर मासूमियत का पहरा था

दुनिया थी मेरे हाथो में 'शान'
मेरे हाथों में उसका चेहरा था

-


6 MAY 2024 AT 12:10

वक्त वक्त की बात है आज उनका सलाम आया

यह तो कुछ यूं हुआ जैसे नीम पर आम आया

महफिल सजी थी 'शान' बयान-ए-वफा हो रहा था

न जाने क्यों उनकी जुबां पर मेरा नाम आया

-


30 APR 2024 AT 9:26

मुझे देखा नहीं मदद करते कभी तुमने
मुझे तस्वीरों का शौक 'शान' ज़रा कम है

गरीब गरीबी को लेकर इतना नही रोता
वक्त ए मदद तस्वीर से उसकी आंख नम है

-


Fetching Furkan Ali 'Shan' Quotes