QUOTES ON #HAPPYNEWYEAR2021

#happynewyear2021 quotes

Trending | Latest
30 DEC 2020 AT 10:38

मुबारक हो नया साल सबको.
वक्त हैं अपना वादा निभाने का
तू हमेशा मेरी हो ये बात बताने का
माना मुश्किलें आएंगी तेरे साथ सफ़र में
पर ये ही वक्त हैं गुलिस्तां में गुल खिलाने का ।

वक्त हैं अपनों को गले लगाने का
अच्छी बातें को ख्वाबों में सजाने का
कुछ बुरी यादों को ख्यालों से निकलने का
बनकर आफताब गगन में उभरने का ।

वक्त हैं अपने देश को शिखर तक पहुंचाने का
दिन रात एक करके मां बाप का नाम रौशन करने का
नदियों का रुख मोड़ने का, पर्वतों को झुकाने का
जुगनू बनकर अंधेरों में रोशनी फ़ैलाने का
मुबारक हो नया साल सबको ।

-


1 JAN 2021 AT 11:20

नया साल
उमंगों की बहती नदी हो
देश की बाल्टी विकास से भरी हो
आवाम की टहनी अमन से लदी हो
खेलते हुए बच्चों की किलकारी हो नया साल

नया साल
सुबह का उगता सूरज हो
हर्षोल्लास में चहकता हर इंसान
स्वस्थ सुखी सब मूरत हो
कोरोना से बचता हर जान

नया साल
चकनाचूर होता हर किसी का घमंड हो
धरती पर जीवन अनन्त हो
इतने भयावह भीषण दिनों के बाद
इस दशक की सबसे बड़ी महामारी का अंत हो

-


1 JAN 2021 AT 7:57

आओ, नया साल मनाए
कर्तव्य के साथ अपने प्रयास का
बदलते साल का, नए नए कयास का
एक और दशक बीत रहा है, आओ इस पर हर्ष मनाएं !

आओ, नया साल मनाएं
उठो, मिटा दें निराशाओं को,
दबी छिपी उत्कंठाओं को,
आओ, निर्ममता से भरी कोरोना के खिलाफ अंतिम संघर्ष मनाएं !

आओ, नया साल मनाएं !
हुई बहुत दिन खेल मिचौनी,
बात यही थी निश्चित होनी,
आओ, सदा सुखी रहने का जीवन में एक नया नियम बनाए !
आओ, नया साल मनाएं!

-


1 JAN 2021 AT 17:58

-


1 JAN 2021 AT 21:30

"हम कैसे मना लें जश्न और कह दें
कि नया साल आ गया है 'अभि'"।।
"हम तो आज भी वहीं हैं जो कल थे
दरअसल हम बदले ही नहीं कभी"।।

-


1 JAN 2021 AT 7:49

दिन बदलते तो देखा था
अब साल बदलते देखेंगे,

सुर के जो बेहद पक्के थे
उनके ताल बदलते देखेंगे,

जो मुफलिसी में जीते थे
उनके हाल बदलते देखेंगे,

-


1 JAN 2021 AT 12:08

बेवज़ह
उसने पूछा "उदास क्यों है तू ए दोस्त!, तुझको हुआ क्या है"
"मेरे साकी मुझको बता तेरे गमगीन दिल की रज़ा क्या है?"
मैंने मुस्करा कर कहा "मुस्करा भी देंगे हम गम भी भुला देंगे
मुर्शद! पहले मालूम तो हो कि इस दर्द ए दिल की वजह क्या है?

-


1 JAN 2021 AT 0:26

माना ज़िन्दगी में काफी गम है
पर तुम्हारी मुस्कुराहट में हर दुख को सहने का दम है
फिर क्यूं छोटी छोटी बातों में तुम्हारी आंखें हो जाती नम है?
हर दुख को सहना और
मुस्कुराते हुए ज़िंदगी जीना ही हम सब का धर्म है।।

इस वर्ष ईश्वर से यही प्रार्थना है हमारी
आपकी सभी मनोामनाएं हो जाए पूरी।

ईश्वर करे 2021 में
ना आए कोई नई कठिनाई

आपको और आपके समस्त परिवार को
नव वर्ष कि बहुत बहुत बधाई।।



-


1 JAN 2021 AT 0:31

Wishing you a very
HAPPY NEW YEAR 2021

May this year bring new happiness,
new goals,new achievements
and a lot of new inspirations
on your life.

-


1 JAN 2021 AT 12:08

-