Aditi Shrivastwa   (अदिति श्रीवास्तव)
539 Followers · 10 Following

read more
Joined 4 October 2020


read more
Joined 4 October 2020
27 MAY AT 13:41

मुश्किल था अलविदा कहना
लेकिन जरूरी था मेरा उनसे जुदा होना

-


10 APR 2024 AT 1:12

इंसान के खामोशी का मतलब....
गुनाह कुबूल करना नहीं होता ।।

-


4 APR 2024 AT 22:53

सब के ''story'' में एक ''villain'' होता है
और वो कोई अपना ही होता है

-


22 MAR 2024 AT 10:31

किसी को बर्बाद कर के
कभी कोई आबाद नहीं हुआ🥱

-


21 MAR 2024 AT 1:59

सबके सामने चुप रहने से भी
अपने अंदर एक जंग चलती है
और उस जंग में......
हर कोई अकेला होता है।

-


29 DEC 2023 AT 22:18

इश्क की आग में हर रोज जलाते हो
जब दिल करता मोहब्बत
जब चाहा आते जाते हो
बड़े मरे फिरते थे तुम मोहब्बत की शुरुवात में
अब ना कोई कहानी, ना आंखे हमारी खूबसूरत बताते हो
कभी कुछ कहो तब तो समझूँगी मैं
तुम नही समझती
क्या तुम कभी समझाते हो?
इज्जत हूं तुम्हारी कोई रकाशा नही
जो बात बात पर उतार देते हो और उंगलियों पर नचाते हो
अब कुछ पहले जैसा नहीं होगा
ना मोहब्बत
ना मैं तुम्हे फिर से जीते जी माफ कर पाऊंगी
बड़ी मुश्किलों से निकाला है खुद को तेरे जाल से
सो कब्र मंजूर है पर तेरी बातों में नहीं आऊंगी

-


2 OCT 2023 AT 22:40

मुंह में राम बगल में छुरी
ऐसे लोगों से बेहतर है दूरी। 🙏

-


26 SEP 2023 AT 19:40

मेरी कहानी मुझे पता है
बर्बाद हुए है मुझे पता है
जमाने को पता है मैं जिंदा हूं मगर
किस हाल में जिंदा हूं मुझे पता है

-


26 SEP 2023 AT 15:53

कुछ कहानियां छोटी जरूर होती है
पर उनका असर जिंदगी भर रहता है🙂

-


25 SEP 2023 AT 18:51

एक वो है जो हमे धोखा देते है
और एक हम है जो हर बार उन्हें मौका देते है

-


Fetching Aditi Shrivastwa Quotes