इंसान के खामोशी का मतलब....
गुनाह कुबूल करना नहीं होता ।।-
सब के ''story'' में एक ''villain'' होता है
और वो कोई अपना ही होता है-
सबके सामने चुप रहने से भी
अपने अंदर एक जंग चलती है
और उस जंग में......
हर कोई अकेला होता है।-
इश्क की आग में हर रोज जलाते हो
जब दिल करता मोहब्बत
जब चाहा आते जाते हो
बड़े मरे फिरते थे तुम मोहब्बत की शुरुवात में
अब ना कोई कहानी, ना आंखे हमारी खूबसूरत बताते हो
कभी कुछ कहो तब तो समझूँगी मैं
तुम नही समझती
क्या तुम कभी समझाते हो?
इज्जत हूं तुम्हारी कोई रकाशा नही
जो बात बात पर उतार देते हो और उंगलियों पर नचाते हो
अब कुछ पहले जैसा नहीं होगा
ना मोहब्बत
ना मैं तुम्हे फिर से जीते जी माफ कर पाऊंगी
बड़ी मुश्किलों से निकाला है खुद को तेरे जाल से
सो कब्र मंजूर है पर तेरी बातों में नहीं आऊंगी
-
मेरी कहानी मुझे पता है
बर्बाद हुए है मुझे पता है
जमाने को पता है मैं जिंदा हूं मगर
किस हाल में जिंदा हूं मुझे पता है-
कुछ कहानियां छोटी जरूर होती है
पर उनका असर जिंदगी भर रहता है🙂-
एक वो है जो हमे धोखा देते है
और एक हम है जो हर बार उन्हें मौका देते है-
कर्म का कोई menu नही होता
याद रखिए
जो आप serve करेंगे
वही आप deserve करेंगे-