ये सच है कि प्यार समस्याएं लेकर आता है
पर ये भी सच है कि ये खुशी भी बहुत देता है।-
तर्क, आपको एक बिंदु "क"से दूसरे बिंदु "ख"तक पहुंचा देते हैं परंतु कल्पना आपको सर्वत्र ले जा सकती है।
-
सुना है,
पुष्पों के पराग
मादक हुआ करते हैं !
होते होंगे !!
वसुधा की गोद में बैठी मैं
और पावस में गिरती बूँदें
अधरों को चूमने लगीं
फिर क्या था !
पराग भी अपनी
मादकता को लजाकर,
मेरे अधर अमृतमय कर गए !-
Patience is the road of understanding,
Which is the key to a happy heart. 💓-
ये सच है कि है खुशी,
मगर ये पल भर की खुशी न ही मिले तो अच्छा है,,
अक्सर होता है यूँ कि,
सच को झूठ और झूठ को मिलता सच्चा है...-
जब उनकी नजरों में हम नजर आते हैं..
खुशी के पल बरसों का सुकून भी जाते हैं...!!-
चंचल सा मन । कितना निरमल
देख के आंखे । भी भृमाऐ
बोलि उसकि । इतनी मिठि
के पथर भि । पिघल जाऐ
चेहरा उसका । इतना सुंदर
के देख । आंखे भी सरमाऐ
तारीफ करू । कया मे उसकि
जो देखे उसको । जूबा लडाखडऐ
-
To judge someone is easy,
What requires hard work is to understand
Show kindness, help people heal
For it is a blessing
To have and nurture a delicate heart
In a world too that’s too harsh to live in-
Har dukh mai sath rhe uska to koi samsya hi Na ho ,
Har sukh uski baho mai hum khud dhundh lenge ,
Bas har pal ke liye vo mil jaye to zindgi bhar Hume samasya hi Na ho ,
Gamo SE to hum khud lad lenge ....!-