SHIVANGI RAI   (शिवांगी राय "शिवकृति")
337 Followers · 160 Following

read more
Joined 8 August 2024


read more
Joined 8 August 2024
YESTERDAY AT 8:22

'क़ाफ़िर'

एक दिन जब लौटा वो
धूप में भीगते अपने एकांत से,
तो सबने टोका -
"कभी तो ईश्वर को याद किया कर !"

-


1 MAY AT 15:58

गहराती है
रात तो घूँघट से
झाँकता चाँद !

अलसाई सी
यादों भरी बासंती
में नम शाम !

समेटकर
बिखेरती है लाली
प्रेम पुरवा !

-


22 APR AT 22:38

रो पड़ती तो क़लम ख़ून रोती आज,
हर अक्षर में छुपा कोई रुदन कहती आज।
कुछ करती या नहीं
ये सवाल भी शर्मिंदा है,
भाईचारे की गाथा भी
कहीं गुमशुदा जिन्दा है।

थूक पाती तो क़लम
इंसानियत पर थूक देती आज।
संवेदनाएँ भी मर चुकी हैं
रहम की कोई बात कहाँ आज ?
भीड़ में खो गया इंसान,
चेहरों पर नकाब, दिलों में तूफ़ान।

कोई चीखता है चुपचाप,
तो कोई हँसता है लाशों के ख़्वाब।
ये ज़माना पूछे क्या हुआ
बोलो न क्या हुआ तुम्हारी रूह को ?
क्यों मर गया वो जो तुझमें
जीता था कभी बेहिसाब ?

-


17 APR AT 15:40








Shivangi Rai

-


16 APR AT 19:24

"पहला चुम्बन"
हौले से जो लब छू गए,
सांसों में साज़ बजा कोई,
धड़कन की रफ़्तार बढ़ी,
मन में एहसास जगा कोई,
पल भर का वो जादू था,
या उम्रभर की सजा कोई ?💕

-


15 APR AT 20:58

बिस्तर पर आधी नींद में,
मेरी बालों की उलझी हुई लटें,
बिना कुछ कहे, हाथों के स्पर्श बिना,
बस एक हल्की सी फूंक से,
चेहरे से हटाते हुए जो संतुष्टि
महसूस की मैंने उसकी सांसों में,
शायद उससे कम ही महसूस करता है
वो अपनी चाय के साथ।❤

-


15 APR AT 18:32






-


14 APR AT 20:07

इक ख़ामोश दुआ जो लफ़्ज़ों से नहीं, नज़रों से सजदा माँगती है।

-


14 APR AT 20:03

कमज़ोर दिल वालों का खेल नहीं, ये तो हर धड़कन पर इम्तिहान लेती है।

-


12 APR AT 20:37

Paid Content

-


Fetching SHIVANGI RAI Quotes