QUOTES ON #HAPPYDIPAWALI

#happydipawali quotes

Trending | Latest
4 NOV 2021 AT 18:04

HAPPY DIPAWALI

ये प्रीत है, दीपावली जिस में बसती है,
अयोध्या की सादगी।।

उजालों से भरा आसमान का यह रंग,
जिसमें दिखते हैं, कई सारे रंग।।

दीपों का ऐसा उत्सव अयोध्या की नगरी में,
जग मंगा उठे हैं, कई सारे रंग।।

ये सुहाना सा मौसम, कुछ बिखरे हुए गुलाल,
अयोध्या को और सुशोभित करते हैं।।

यह नगरी है, राम की जिस में बसते हैं,
सिया के राम नहीं है, कोई उनसे दूजा।।

हैं,श्रेष्ठ सबसे जिनको कहते हैं, सिया के राम,
जय श्री राम जानकी।।

HAPPY DIPAWALI 04/11/2021




-


27 OCT 2019 AT 10:01

शुभ दीपावली
Happy dipawali
শুভ দিওয়ালি
दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा
దీపావళి శుభాకాంక్షలు
ಹ್ಯಾಪಿ ದೀಪಾವಳಿ
শুভ দিপাৱলী
دیوالی مبارک ہو
ଶୁଭ ଦୀପାବଳୀ

-


13 NOV 2020 AT 8:01

दीपावली में आपके यहां धनराशि की बरसात है।
महालक्ष्मी का वास है
और संकट का नाश हो।

आप हर दिल पर राज करे
आपके घर में शांति का वास हो
आप सभी को
शुभ दीपावली

-


27 OCT 2019 AT 6:20

May millions of lamps illuminate your life with endless prosperity , health , and wealth forever . Wishes You and Your '' Family Very Happy Diwali . "

Happy a Diwali Youraself
" हिमांशु बंजारे "

-



चीर कर सघन अंधेरा
एक नई फिर लौ जगी है
निशा रात्रि अमावस की
दीपों की माला सजी है

तिमिर ज्योति की पृष्ठभूमि है
प्रकाश सभी को इष्ट प्रिय है
आज तम का श्रृंगार करने
हर द्वार पर ज्योति खड़ी है

माना सुंदर है प्रकाश बहुत पर कभी
तिमिर भी मन को अधिक लुभाता है
पूर्णिमा के चंद्रमा को छोड़कर जैसे
कार्तिक का अमावस जगमगाता है

सीख लेना यह तुम दिनों से
कैसे वो औरों के लिए जीते हैं
तपकर, जलकर फिर खपाकर कैसे
हमारा घर आंगन रोशन करते हैं

कामना है हर दिवाली
जगमग हर घर मकान हो
चलो जलाएं दिनों से दिन को
ताकि रोशन सारा जहान हो

-


4 NOV 2021 AT 14:20

धरा और दिल के अंधकार को मिटाना है.
आज हम सभी को कुछ इस तरह से दीप जलाना है..

Happy Dipawali to all of you ❤️

-



उम्र तो बढ़ रही है मगर
ज़िन्दगी जैसे थम सी गई है
कर लिया हासिल बहुत कुछ
पर एक छोटी सी आशा रह भी गई है
सपनें जो देखें थे हमनें बचपन में
बनना था कुछ हमें जीवन में
उम्र के साथ वो हौसला भी टूटा
अब तो बचपन का वो सपना भी टूटा
ज़िम्मेदारियों से अब तो कंधा झुक गई है
हाँ एक छोटी सी आशा अभी भी रह गई है।

-


24 OCT 2022 AT 14:13

🎁❤️🌷रंग बिरंगे दीपक सजे सबके द्वार🌷❤️🎁
महालक्ष्मी की कृपा हो सब पर आपार
विघ्नहर्ता हरे आपकी सब बाधाओं को
घर मे आपके हो ख़ुशियों की कतार
मेरी ओर से दीपावली की ढेर सारी
शुभकामनाएं करो आप सब स्वीकार
🌷❤️ 🎁हैप्पी दीवाली हैप्पी दिवाली 🎁❤️🌷

-


14 NOV 2020 AT 11:21

आज दिवाली के त्यौहार में कोई खुश होगा तो कोई दुख में होगा
किसी के पास पैसे नहीं होंगे तो किसी के पास इतने होंगे की वो उड़ायेगा
किसी का दिल टूटा होगा या फ़िर किसी का अपना रुठा होगा
कोई बहुत खुश होगा तो कोई कहीं पर बैठ कर अकेला रो रहा होगा
कोई इतनी मिठाई लायेगा तो किसी को मिठाई ही नसीब नहीं होगी
कोई ढ़ेर सारे पटाखे फोड़ेगा तो कोई उसे सिर्फ दूर से देखकर मुस्करायेगा
कोई नये पर नये कपड़े लेगा तो कोई पुराने में सबसे नयें ढूँढेगा
मगर कोई ना टूटना नहीं बस चलते जाओ एक दिन तुमको भी सब मिलेगा।

-


14 NOV 2020 AT 18:49

.
आपको एवं आपके परिवार को प्रकाश के पावन पर्व *दीपावली* की अनंत शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं
इस दीवाली आपके घर यश, धन, वैभव एवं सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो..😊🙏
*शुभ दीपावली*

-