दिल की कलम से   (Lucifer)
2.2k Followers · 2.0k Following

read more
Joined 2 April 2021


read more
Joined 2 April 2021

बेशक़ कमी मुझमे है और मैं तुझे कोसता रहा
तुझे तो फ़र्क ही नहीं पड़ता बस यही मैं सोचता रहा
— % &

-



Lucifer— % &

-



Lucifer— % &

-



ऐ ख़ुदा तूने भी तो कमाल कर दिया
चाहतो की दुनिया मे बवाल कर दिया
मांगा अपनी सारी दुवाओं में जिसे
बिन मांगें उसे किसी और के हवाले कर दिया।
— % &

-



एक बात पुछू क्या अब भी तुम्हे प्यार है
किया था जो वादा या उन वादों से इंकार हैं।



— % &

-



माना कि तू खफ़ा है पर एक मौका तो दे मनाने का
कितनी मोहब्बत है तुझसे एक मौका तो दे जताने का
समां जाओगी तुम यूंही किसी और की ज़िन्दगानी में
पर क्या शिक़वा नहीं होगा तुम्हें मुझे यू सताने का।

-



एक-एक पल मुझे उसकी फ़िक्र होती है
मेरे जुबां पर बस उसी की ज़िक्र होती है
उससे बात करने को बहुत तरसता हूँ दोस्त
तभी तो रातों को नींद नहीं आती हर रोज
अगर इसे ही मोहब्बत कहते है लोग
तो हाँ मैं बेपनाह मोहब्बत में हूँ मेरे दोस्त।

-



एक कोशिश तो हम सकते है अपना ख़ता जानने की, या अब इतना भी हक़ नहीं बचा........

-



दिल चीज ही क्या है यारा
ये जान भी तुम्हारी हैं
बस तेरे बाँहों में दम निकले
आरजू ये हमारी हैं।

-



"जो प्यार कर गए
वो लोग और थे आजकल
तो बस लोग गलतियां
ही करते है।"

-


Fetching दिल की कलम से Quotes