जब जब जन्मूं इस धरती पर, प्यारा भारत देश मिले
हरियाली की चादर ओढ़े, फिर से मध्यप्रदेश मिले-
अब खत्म हो गई इंसानियत तो नया धर्म बनाया जाए,
ढल चुकी है शाम की सुबह का आईना दिखाया जाए।
जिसमे दो दिल होकर भी एक दिल को अपनाया जाए,
कोई इस तरह का फूल भी हर तरफ खिलाया जाए।
कुछ लोग अंदर ही अंदर से खत्म कर रहे है देश को,
दुख-दर्द की इस घड़ी में शहर को जलने से बचाया जाए।
चलो आज हर एक तिनके को इज्जत दिलाया जाए,
खुद को गम करके नव भारत को हम से मिलाया जाए।
ऐसी जिंदगी कहा देखने को मिलती है चलो बताया जाए,
दिल के दरिया में उतर कर सूरज से पर्दा हटाया जाए।
इस घर में कभी कोई पुराना लौट के आए तो दिखाना,
घर क्या होता है और कैसे इसको दिल से सजाया जाए।
सिर्फ मुद्दा उठाना या जीत लेना ही नहीं सिखाया जाए,
अगर मदद करनी है तो सही राह बता कर मनाया जाए।-
हो जिनके मन में राष्ट्र हित और राष्ट्र के प्रति सम्मान
उन सबको मुबारक हो गणतंत्र का ये त्यौहार-
खुशियाँ होंगी हमेशा, दिये जलाये रखना
तिरंगा आसमान में तुम, हमेशा फ़ेराए रखना
हम फ़ेरायेगे हर जगह, इस तिरंगे को
एस हौसला हमेशा बनाए रखना|
Happy REPUBLIC DAY!!!-
ना परवाह उन्हें अपनी जान की थी
ना चिंता उन्हें अपने घर-परिवार की थी
उन्हें तो फिक्र
वतन की आन-बान-शान की थी
और भारत माता के सम्मान की थी-
कई लोगों के बलिदान , लहू ने केसरिया बहाया है
धर्मों के मेल ने यहां शांति का संदेश फैलाया है
किसानों की मेहनत से हर ओर हरियाली छायी है
तब जाकर इस देश का तिरंगा दुनिया में लहराया है-
आत्मा से परे हो उन्होंने खून की चुनरी ओढ़ी थी
अपनी माँ को स्वंत्रता की चुनरी ओढ़ाने।
किसी ने अपनी माँ को छोड़ा तो किसी ने संसार को
सिर्फ अपनी माँ को गणतंत्र बनाने।
चाहते तो मिलके उन अंग्रेज़ों के संग
माँ को जंजीरों में बंधा देख लेते
मगर लिपट गए वो खून की चादर में उन जंजीरों को सदा के लिए तोड़ गिराने।
#to_the_great_freedom_fighters
#happy republic day
-
ये दिन, ये तिरंगा बस कुछ पल ही हमें याद रहेंगे
सच कहते हैं हम तुमसे ,,
बस कुछ पल के लिए ही हम आजादी और गणतंत्र को याद करेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💞
अशफ़ाक , भगत सिंह, बिस्मिल और आजाद
एक बात बताना तो जरा ,,
इस दिन के बाद भी क्या ये वीर हम सबको याद रहेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
कितने ही सैनिक सीमा पर जान निक्षावर करते है
उनकी हमको खबर नहीं ,,
सुभाष, महाराणा, और शिवाजी, इनकी गाथा क्या खाक कहेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
सच में गर करते हो तुम प्रेम इस हिन्द की मिट्टी से
तो दृढ़ कर लो इस बात का ,,
जब तक है जान जिस्म में इस मिट्टी के लिए जिएंगे और ईस मिट्टी के लिए मरेंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
हो जाए कुछ भी पर अपमान तिरंगे का ना होने देंगे
विचारों से भी होंगे आजाद ,,
इस देश का हर दिन स्वतंत्रता और गणतंत्र का और हर रात दिवाली कि कर देंगे ।
💕🇮🇳🇮🇳🇮🇳💕
_Mala_E_Aarju💕💗
-
तीन रंग का वस्त्र नहीं ये देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यहीं है गंगा यहीं हिमालय यहीं हिंद की जान है
और तीन रंग में रंगा हुआ यह अपना हिन्दुस्तान है
वन्देमातरम्
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏🏻🇮🇳🇮🇳🙏🏻-
आया आज फिर दिवस हमारे गणतंत्र का..
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का।
भले ही कितनी भी हो विभिन्नता
यहाँ लोगों के भाषाओं में..
पर जुड़े है रिश्ते दिलों के यहाँ..
देशभक्ति के अटूट धागों से।
दिल में हमारे सदैव रहते नाम..
इन वीर हिंद जवानों के।
धार्मिक ग्रंथों जितना ही..
पूज्य यहाँ लोगों को..
राष्ट्रीय ग्रंथ संविधान हैं।
खुशियों के दिपक से
जगमगाता रहे देश हमारा..
यही इच्छा लिए हुए..
हर एक दिल यहाँ हैं।-