ममता की परिभाषा है माँ
सात समुन्द्र जितना असीम है जिसका प्यार ..
सुख में भी हँसाने वाली
दुःख में भी हँसाने वाली है माँ..
जनम से मृत्यु तक की
अहम् कड़ी है माँ..
आकाश से भी ऊँचा है जिसका
कद हर मोह से अमूल्य है माँ..
Please read caption 👇-
& Lots of love 💗
👉 Student
Want to be a doctor. First cr... read more
हिंदी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है,
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है...-
न चांद की चाहत,
न दौलत की फरमाइश,
सातों जन्म में तुम मिलो
बस इतनी है दिल की ख्वाइश ।-
यूं दिखावा ना किया करिए जनाब...
हम सब की असलियत से वाफिक हैं...
ख़ामोश जरूर हैं पर अंधा नहीं ।🙁🥀
लफ्ज_ए_गुलजार-
यहाँ कोई भी नहीं
जिसे कह सकें हम अपना हमसफ़र....
सब यहाँ मेहमान हैं
जी रहा तू झूठी तेरी शान हैं....
चार दिन की जिंदगी है
झूठा तेरा अभिमान है....
बस स्वार्थ लेकर जी रहा है
तू कैसा इंसान है....-
जब कोई आपके लिए इतना खास बन जाए,
कि उनके बारे में सोचना ही "एहसास" बन जाए,
तो माँग लेना खुदा से उन्हें ज़िंदगी के लिए,
इससे पहले कि वो किसी और की "साँस" बन जाए-
रब से बस यही दुआ है हमारी कि
उनके दिल में मेरी सांसों को पनाह मिल जाए ,
उनके इश्क़ में मेरी जान फना हो जाए।-
मिलने को तो हज़ारों लोग मिल जाते है,
पर माँ जैसा दोबारा कोई नहीं मिलता.....
🌸🌸🌸
सभी को मातृ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं-
अच्छे और सच्चे रिश्ते न तो खरीदे जा सकते हैं,
न उधार लिये जा सकते हैं l
इसलिये जो लोग आपसे अच्छे रिश्ते रखते हैं, उनकी क़द्र करना मत भूलो l-
मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम...
तुझको लिखूँ या तुझ पर लिखूँ
उलझन यहीं हर बार है...
लेना देना नहीं है कुछ दुनिया से मेरा
मुझे तो तेरी दहलीज़ से ही प्यार है...-