Continue...✍🏻✍🏻✍🏻-
हर मोड़ पर डर जाती हूं मै,
रेप नहीं हो जाए इसलिए अंधेरे में बाहर कहां निकल पाती हूं मै।
हर वक़्त एक नयी चुनौती का सामना करती हूं,
और दरिंदगी और मरने के बाद भी सरकार के हाथ बिक जाती हूं मै।
नहीं चाहिए तुम्हारा मुआवजा मुझे मेरी पहचान लौटा दो,
अपना इंतकाम मै खुद ले लूंगी तुम एक बार मेरी जान लौटा दो।
-
बचपन में मुझे मेरे माँ-बाप ने कभी गुड़िया से
नहीं खेलने दिया ..
ताकि मैं बड़ा होके सिख सकूँ की लड़की कोई
खेलने की चीज नहीं है ..!!-
जो जिस्म था अब तलाश है, ना खून है ना तराश है
ना जिस्म की बंदिश कोई, वो तो बोटी बोटी हो चुकी उन बोटियो ने ख़तम कि भेड़ियों की भूक थी
ना ख़तम उनकी प्यास थी की रूह की भी आस थी
मयान में तलवार जंग खाती सजी ही रह गई नहीं
भेड़ियों का वध हुआ, इंसानियत खंडित हुई
राम का मंदिर धुजा, कांप उठी थी बाबरी
खूब रोया था खुदा भी क्रूरता थी हस पड़ी-
Justice for Nirmala Panta🙏🙏
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
क्या मैं इतनी अभागन थी मां,
जो ना किसी ने साथ दीया
ना हीं किसी ने सुख दीया;
पर उन दरिंदों ने बेरहमी से,
क्यों मेरा हीं रेप किया......
रोती रही चिल्लाती रही मां,
पर ना किसी ने गुहार सुनी
ना ही किसी ने हाथ दिया;
पता नहीं क्यों उन दरिंदों ने,
बेरहमी से मेरा रेप किया....
मेरे शरीर के हर हिस्सों को,
उन दरिंदों ने बांट लिया;
हाथ मारा छाती पर मेरे,
फिर होंठों को काट लिया;
शायद बहन ना थी कोई उसकी,
इसलिए उसने मुझे छेक लिया;
और फिर बेरहमी से रेप किया.....
रहेगी कैसे कोई सुरक्षित बेटीयां,
चिथड़े कर दिए जब बदन को मेरे;
कैसे लेंगी सांसें तब बेटीयां,
रोक लिए उसने जो सांस मेरे;
आज हूं मैं कल होगा कोई और,
इस ज़ालिम दुनिया में करेगा कौन गौर;
यही कारण उन्होंने मुझे छेक लिया,
और फिर बेरहमी से रेप किया......😢😢
-ऋतिक रौशन दुबे ✍️
-
लुटेरा है अगर आज़ाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी, तो लुटा सम्मान सबका है.,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मज़हब की,
लड़ो मिलकर दरिंदो से ये हिंदुस्तान सबका हैं ।।
#Justice_for_TwinkleSharma
-