इस दीप पर्व पर,
संजोना कुछ रिश्ते,
कुछ साथ
कभी न समाप्त होने वाला प्रेम,
अपनी अपूर्णता के साथ भी पूर्ण हो,
जो अक्षय हो,
अजय हो,
सही हो,
सच्चा हो,
कुछ रिश्ते,
कुछ लोग,
क्योंकि दिए घर में
और लोग जीवन में उजाला करते हैं..
🪔📿-
हँसते खेलते, लड़ते झगड़ते पता नही कैसे बीत गए ये 8 साल,
आज भी जब मिलता हूँ तो ऐसा लगता है जैसे
चंद दिन हुए हो हमें मिले जैसे,
हर एक मुलाक़ात ऐसा प्रतीत होता है,
दिल के वीरान तालाब में कमल खिले हों जैसे,
कभी कभी गुस्से में बहुत कुछ बोल जाता हूँ,
प्यार कैसे जताऊं ये सोंच नही पाता हूँ,
सच कहूँ तो प्यार की अर्थ ही तुम हो,
मेरे हृदय के हलचल का सामर्थ्य ही तुम हो,
याद है तुम्हारी नादानियों पर मेरा हँसना,
मेरी गलतियों पर मुझे टोंकना,
जरा सा मुस्कुराना
और मेरे कंधे पर सर रखकर सो जाना,
छोटी छोटी बातों पर गुस्सा हो जाना,
और उतने ही प्यार से मेरा तुम्हे मनाना,
पता नही हम साथ रहे या न रहें कल
पर हमेशा याद आएंगे ये पल..,
🪔📿-
देख रहा हूँ ख्वाब हसीन,
हक़ीकत से आँखे मूंद रहा हूँ ।
लेकर रात अंधेरी,
मैं जमीं पर चाँद ढूँढ रहा हूँ ।।
-
आहिस्ता चल ज़िन्दगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है,
कुछ दर्द मिटाना बाकी है, कुछ फ़र्ज़ निभाना बाकी है;
रफ्तार में तेरे चलने से कुछ रूठ गए, कुछ छुट गए ,
रूठों को मनाना बाकी है, रोतो को हसाना बाकी है ;
कुछ हसरतें अभी अधूरी है, कुछ काम और भी
ज़रूरी है ;
ख्वाइशें जो घुट गयी इस दिल में, उनको दफनाना बाकी है ;
कुछ रिश्ते बनके टूट गए, कुछ जुड़ते जुड़ते छूट गए;
उन टूटे-छूटे रिश्तों के ज़ख्मों को मिटाना बाकी है ;
तू आगे चल मैं आता हूँ, क्या छोड़ तुझे, जी पाऊंगा ?
तुझसे ही होता मैं पूरा, तुझ बिन मैं आधा रह जाऊंगा,
इन साँसों पर हक है जिनका , उनको समझाना बाकी है ;
आहिस्ता चल जिंदगी, अभी कई क़र्ज़ चुकाना बाकी है ।।
-
हमने जिसे चाहा उसने चाहा किसी और को,
खुदा करे वो जिसे चाहे वो भी चाहे किसी और को ।।
😂😂-
I loved you Selflessly & Immensely.,
You didn't !
You finally proved Newton's 3rd Law of Motion...
3rd Law of Motion- For every action (force) in nature there is an equal and opposite reaction.
-
चूम कर कफ़न में लिपटे मेरे चेहरे को..,
उसने तड़प कर कहा..,
नए कपड़े क्या पहन लिए
"हमे देखते भी नहीं" ।।
-
सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम,
किसी ने समेटा तो सिर्फ जलाने के लिए ।।
-
नादान है वो उसे समझाए कोई..,
बात न करने से मोहब्बत कम नही होती...।।
-