QUOTES ON #HALAAT

#halaat quotes

Trending | Latest
30 MAR 2019 AT 12:31

Bahut bheed ho gayi hai mere Shaher Main,
magar shaher mein mere bheed bhi nahi,

bahut bure mere halaat to nahi hai
magar halaat mere theek bhi nahi..!!

-


28 MAY 2020 AT 22:44

Jis halaat se guzra nahi us halaat par kuch kaise likhu
Jis dard ko mahsus hi nahi kiya ab tak us dard ko aakhir baya kaise karu

-


4 JUN 2019 AT 10:45

यूँ ना देख आँखों में मेरी ,कुछ एहसास उभर आते है....
फिर जब मेरी पलकें उठती है,तो इस दिल से जज़्बात निकल जाते हैं..!!

हो अगर आरजू मुझे चाहने कि,तो बता देना खुलेयाम इस ज़माने को,
जब कुछ खास लोग मिलते हैं,तब जिंदगी के हालात सुधर जाते हैं...!!

-


30 SEP 2020 AT 16:38

हालातों ने खो दी चेहरे की मुस्कान,
वरना जहां बैठते थे रौनक ला दिया करते थे ...।

-


9 MAR 2020 AT 14:48

Kisi Ka Dil Bura Nahi Hota
Bas Uske Halat Bure Ho Jate Hai

-


28 APR 2020 AT 1:16

हालात तो मेरे कुछ यूँ है,उस
पिजरे में कैद पंछी कि तरहा,
जो रोना तो चाहता है ,मगर
दुनिया के सामने उसे हँसना,
पडता हैं......

-


3 JAN 2020 AT 20:27

>Halaat<-

Yuhi nai Likh deta mai Dil ki Baat
Na thi Kaali Niyaat Na Kaale the Jasbaat
Manzil nahi dikhi thokar mili hazar
Adhura raha Safar Kamzor the Halaat...

-



सबको यकीन दिलाता हूं बहुत सुलझा हुआ हूं मैं
ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव से, ख़ुद में उलझा हुआ हूं मैं

रिश्ते, दोस्ती सबको साथ लेकर चलने की कोशिश है
सब कुछ समेटने की चाह में, खुद में बिखरा हुआ हूं मैं

मेरी हंसी देख लगता है सबको, मैं टूटा ही नहीं कभी
अब कैसे यकीन दिलाऊं, कि टुकड़ों में बंटा हुआ हूं मैं

कोशिशें हालातों ने भी कम नहीं की मुझे तोड़ने की
उन हालातों में भी मिला सबसे मुस्कुराता हुआ हूं मैं

जंग ए ज़िन्दगी में शिकस्त भी खाई है कई दफा
उन शिकस्तों को मात दे फिर खड़ा हुआ हूं मैं..!!

-


25 MAR 2021 AT 8:11

गरीबी

गरीब हूँ साहब , पर ख्वाब मेरे भी है,
ख्वाब बहुत है, मगर हालतों को देख, ख्वाहिशे रोज दफन करनी पडती है मैं हर मौसम का कहर झेलता हुँ, एक भूख का कहर झेलता हूँ।
इसीलिये तो आज जिन्दगी के बड़े- बड़े खेल खेलता हूँ ।

गरीब तो हूँ, साहब पर सपना पूरी करने की चाह मैं भी रखता हूँ।
जहा अमीर बच्चे A.C aur light में भी पढ़ नही पाते,मैं इधर कड़ी धुप ओर अन्धेरे की रोशनी में दिये में भी पढ्ने की चाह रखता हूँ ।।

साहब गरिब तो हुँ मैं , लेकिन हर तहजीब रखता हुँ।
जहा अमीर मुझे देख जुते मारते हैं, मैं उनकी स्वागत में पलके बिछाने का बड़ा दिल रखता हुँ।।

गरिब तो हुँ ही , मगर साहब अच्छा खाने का मन में भी रखता हुँ।
जहा अमीर लोग burger pizza, फेंक जाते है, उनकी झूठी प्लेट उठाने का मन मैं भी रखता हुँ।।

गरीब तो मैं हुँ ही साहब , मगर हर बोझ उठाने का जज्बा भी रखता हूँ ।
जहा अमीरों के बच्चों माँ बाप की दौलत को , चंद पार्टी में उड़ा आते है, मैं उतने ही कमाई के पैसे माँ बाप का पेट पालने के लिये रखता हुँ।

अब में क्या कहूँ, साहब आज इस गरिब का मजाक , अमीरो के साथ कुदरत ने भी बनाया है।
ख्वाब दिखाता तो हैं मगर पूरे करने में पीछे हठ जाता हैं। और उसकी खुदाई भी क्या कमाल हैं,आज उसने खुद को भी बिकाऊ बनाया है।।

साहब, आज मैने अपने सारे ख्वाबों को गरीबे तले दबाया है।।


-


28 NOV 2020 AT 5:59

Ek nanha parinda kisi
sahare ka mohtaaz nhi hota

Jo halaat kl pr chorte hh
unnka kbhi aaj nhi hota

-