When Gurnazar said,
"जिंदगी में ऐसे कुछ हादसे हुए, हम जज़्बाती थे जज़्बातों में बर्बाद से हुए"
It hits me hard.-
जहां जाना चाहती दुनियां मैं उस राह
होके आया,
मोहब्बत ना करना यारों मैं
तबाह होके आया,
उसे भूल जाऊ किसी तरीके मैं आज
दरगाह होके आया।
Gurnazar✍️✍️✍️-
हरबार कलम उठाई है
ताकि तुम्हे भूल पाउ
लिख के पता चला की
तुम्हे ही लिखता जाऊ-
When Gurnazar Said:
Jithe jaana chaundi duniya
Main os raah hoke aaya,
Yaaron ishq na kareyo
Main tabaah hoke aaya...
Every devastated people felt it...
-
दिल विच तेरी याद सजना,
अखा विच तेरा ख्वाब है,
तेनु याद किते बिना नींद नही आदि,
साड़ी अख भी तेरे खाब दी मोहताज है,
#Gurnazar-
वो किसी और की होकर भी मुझे याद करती है,
अपनी खास सहेली से अब भी मेरी बात करती है,
जिसके साथ रहती है वो उसके साथ खुश नही है,
मैंने सुना है अपने नैनो से रोज़ बरसात करती हैं,
काश वो अपने दिल की सुनती लोगो की बात नही,
क्योंकि लोगो की नासियत अक्सर घर बर्बाद करती है,
#Gurnazar-
जहाँ जाना चाहती हैं दुनिया
मैं उस राह होके आया
जहाँ जाना चाहती हैं दुनिया
मैं उस राह होके आया
इश्क ना करना, मैं तबाह होके आया
मैं उसे भुल जाऊँ किस तरह
मैं उसे भुल जाऊँ किस तरह
आज दरगाह होके आया
इश्क ना करना, मैं तबाह होके आया
-