जहां जाना चाहती दुनियां मैं उस राह
होके आया,
मोहब्बत ना करना यारों मैं
तबाह होके आया,
उसे भूल जाऊ किसी तरीके मैं आज
दरगाह होके आया।
Gurnazar✍️✍️✍️-
FB/Insta Page_ Crazy For Truthness 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Personal_ ... read more
जो भली-भांति जानते हो आपका भूतकाल,
उनके सामने मत जमाया करों अपनी भौकाल।-
यहाँ शादियाँ नहीं सौंदे होते हैं
दहेज माँगने वालों के पेट नहीं हौदे होते हैं
आगे कैप्शन में पढ़े
-
कभी_कभी हारना भी जरूरी होता है
हार के जीतने का मजा ही कुछ अलग होता है
हारते रहना जीतने का प्रयास न करना
गिर के उठने का प्रयास न करना
बुजदिलों की पहचान है!-
खुद को खुद से दूर कर दिया हमने
खुद को खुद से चूर कर दिया हमने
खुद में छिपा शख़्स गुम कर दिया हमने
हाल किसी और सा नहीं तुम सा कर दिया हमने
चाहतों_हसरतों को दफ़न कर दिया हमने
सिर पे बंधे साफे को कफ़न कर दिया हमने
एक ही उम्मीद थी उसे भी खतम कर दिया हमने
जहर से भरे प्याले को हस्ते_हस्ते हजम कर दिया हमने|
-
जज्बात_
लफ्ज जज्बातों को बयां नहीं कर सकते
जज्बात तो समझे जाते हैं बिन बताये
इनमें भी इक रम्ज़ होती है
दिखती नहीं जो बिन दिखाये
जज्बात हमदम या जानी ही समझ सकता है
बाकी नहीं समझ सकते हैं बिन समझाये
जज्बातों का भी एक समन्दर हैं
जिससे बाहर आना मुश्किल है बिन किसी के हाथ लगाये|
-
आगे अच्छा होगा
देखा हर सपना पूरा होगा
हार मत मानना, लगे रहना बस |
-
क्या थी मेरी खता
जाना ही था तो चली जाती
यूँ जीने की आस न जगाती|-
हिंदुस्तां हमारा_
हिंदुस्तां हमारा हिंदुस्तां हमारा
किसी ने आर्यवर्त तो किसी ने हिंदुस्तां पुकारा,
हिंदुस्तां हमारा हिंदुस्तां हमारा
किसी ने भारत तो किसी ने इंडिया पुकारा
हिंदुस्तां हमारा हिंदुस्तां हमारा
देशप्रेमियों से भरा ये हिंदुस्तां सारा
कुर्बानी दे कईयों ने अरमानो को अपने मारा
गोरो के सर से तानाशाही का भूत उतारा
15 अगस्त 1947 खदेड़ गोरो को देश को अपने सुधारा
हिंदुस्तां हमारा हिंदुस्तां हमारा
जान से हमको प्यारा
जग में सबसे न्यारा
सच्चों का यारा
शांतिप्रियों की आँखों का तारा
हिंदुस्तां हमारा हिंदुस्तां हमारा
जय हिंद जय भारत
~ अनिकेत-