जो बाते आखों से होती है
वो कभी आम नहीं होती
जो होती है दिल की बाते
वो सरेआम नहीं होती
तेरी आखों में देखा है
दिल महसूस भी किया है
शिद्दत वाली कोशिश सुना है
कभी नाकाम नहीं होती-
लिखता हूँ जो ख़्वाब हैं
ग़ौर फ़रमाइएगा मेरे शब्दों पर
सब कहते इन्हें ... read more
एक झूठी सोच जी रहा हूँ
उसे मेरा सपना बनाओ ना
और वो सपना सच करने के लिए
तुम मुझे नींद से जगाओ ना
-
Marvel Movies
With Tony Stark
and Steve Rogers
Without Tony Stark
and Steve Rogers-
मैंने क्या-क्या नहीं किया
पर जो करना चाहिए था
शायद वही नहीं किया.....-
तेरे कुछ कहने से पहले ही
तेरी हर ख्वाहिश पूरी करनी है
साथ छोड़ने वालो के दौर में तुझसे
दीवानों जैसे मोहब्बत करनी है-
ज़माने का साथीदार तू भी हो गया
तू भुला जिसे, वो मै हू जिसने
तेरी खुशी चाही और खुद दुखी हो गया
-
तो वहां सबसे बड़ा हमारा घर होता
अगर थोड़ा और साथ दिया होता मेरा
तो वो शहर हमारे नाम से अमर होता-
तो वहां सबसे बड़ा हमारा घर होता
चैन की नींद तो आराम से आ जाती
मुझे सुलाने तेरी गोद होती
तेरी गोद पर मेरा सर होता-
खामोशी को ध्यान से सुन
प्यार का अल्फाज़ सुनाई देगा
आखों मे गौर से देख तुझे
मेरे दिल का राज़ दिखाई देगा-
Because I don't have bike and you are not the one who will walk with me
-