मिट्टी पे तेरा बस रंग गोरा है..।😁
इतरा मत सांवली पड़ जाएगी..।-
Gore Rang Wali Yaar Thoda Chadd Gayi..
Asi Chadd Ditta Nasha Gore Rang Da..!!
Kuddi Labhni E Sanwle Je Rang Di..
Khyal Rakhu Thode Yaar Jo Malang Da..!!-
दुनिया
गोरे रंग के
नशे में चूर है,
मेरा इश्क़
साँवले
रंग से मशहूर है।-
शर्म से सर नीचे कर लीजिये...
आप उस समाज में रहते है...
जहाँ सुंदरता का वर्णन गोरे रंग से किया जाता है...-
Sawala Rang.
Gurur mat kar apne gore rang ka yeh Bharat desh h jaha log sawle rang ke Shree Krishna Or Sawale rang ki Chai ke deewane hote hai-
मुझे समझ नहीं आता
ये दुनिया गोरे रंग में क्यु मरती है
मुझे समझ नहीं आता
ये दुनिया गोरे रंग में क्यु मरती है
एसा क्या रखा है इस गोरे रंग में
वो दुनिया बनाने वाला भी सांवला है
वो दुनिया चलाने वाला भी सांवला है
-
खुली किताब सी हु कोई गहरा राज नहीं
ये गोरा रंग किसी मेकअप का मोहताज नहीं❤️-
मरते रहे तुम मेरे गोरे रंग पर सदा
मेरी हँसीं की मासूमियत को तुम
कभी समझ ही ना पाए-
गोरे हुस्न से करते है सब ईश्क यहाँ,
हम सांवलो की आशिकी मुकम्मल कहा...❤-
"कारो न पड़ जाए कहूं; जो थारो गोरो रूप हैं,
अरी घर में रह कर बावड़ी; बाहर घनी धूप हैं।"-